Mann Ki Baat: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम का 120वां एपिसोड हाल ही में रिलीज हुआ. इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे थे, जिनके बाद उन्होंने उन सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने 'MY-Bharat' कैलेंडर का जिक्र भी किया.
MY-Bharat कैलेंडर के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने MY-Bharat कैलेंडर के बारे में कहा, "मेरे युवा साथियों, आज मैं आपसे MY-Bharat के खास कैलेंडर की बात करना चाहता हूं, जो इस समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है. इस कैलेंडर की एक कॉपी अभी मेरे सामने है. मैं इसके जरिए कुछ अनोखे प्रयासों के बारे में बताना चाहता हूं. जैसे कि MY-Bharat के स्टडी टूर में आप जान सकते हैं कि हमारे ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं."
'#HolidayMemories के साथ साझा करें'
उन्होंने आगे कहा, "आप vibrant village अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में अनोखा अनुभव ले सकते हैं और वहां की संस्कृति और खेल गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं. इसके अलावा, अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भाग लेकर आप संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं."
पीएम मोदी ने बच्चों और उनके माता-पिता से यह भी आग्रह किया कि वे छुट्टियों के दौरान अपने अनुभवों को #HolidayMemories के साथ साझा करें. उन्होंने कहा कि वे इन अनुभवों को आगे आने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल करने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्या-क्या कहा?