ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु से असम जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसमें बेंगलुरु से असम जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा कटक जिले के चौद्वार इलाके में मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

Major railway accident in Odisha 11 coaches of Kamakhya Express going from Bengaluru to Assam derailed
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसमें बेंगलुरु से असम जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा कटक जिले के चौद्वार इलाके में मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, मेडिकल टीमें और फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के तुरंत बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है ताकि अन्य यात्रियों को असुविधा न हो. मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं. रेलवे ने दुर्घटना राहत ट्रेन और आपातकालीन चिकित्सा उपकरण तुरंत भेज दिए हैं. साथ ही, खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम और ईस्ट कोस्ट रेलवे के जीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

रेलवे प्रशासन की प्राथमिकता इस समय प्रभावित यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना और रेल यातायात को जल्द से जल्द सामान्य करना है. दुर्घटना के पीछे की सटीक वजह का खुलासा जांच के बाद ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 25 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर दिखेगी संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी, फिल्म में होगा भरपूर एक्शन