जयपुर से चेन्नई जा रहे एक विमान का टायर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया. इस घटना के बाद अधिकारियों को विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. हालांकि, पायलट की सूझबूझ और विमान चालक दल के समर्पण के कारण सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे.
लैंड करने से पहले दी सूचना
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, विमान के टायर फटने की घटना विमान के चेन्नई हवाई अड्डे के नजदीक होने से पहले पायलट को पता चली. पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इस मुद्दे की जानकारी तुरंत हवाई अड्डे के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने विमान को सुरक्षित तरीके से उतारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए और आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा.
सभी यात्री सुरक्षित
पायलट ने विमान के लैंडिंग के दौरान अपनी उच्चतम कौशल का परिचय दिया, जिससे विमान को बिना किसी बड़े नुकसान के जमीन पर उतार लिया गया. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य विमान से सुरक्षित रूप से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर कोई भी बड़ी घटना नहीं घटी.
ये भी पढ़ेंः 50 लोगों को रेप केस में फंसाया, फिर फर्जी तरीके से वसूली... मोगा सेक्स स्कैंडल केस में 4 पुलिसवाले दोषी करार