PM इंटर्नशिप स्कीम की आखिरी तारीख आज, जल्द कर लीजिए अप्लाई; जानें प्रोसेस

PM Internship Scheme 2025: अगर आपने अब तक पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी करें! क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 को बंद होने वाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब भी पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PM इंटर्नशिप स्कीम की आखिरी तारीख आज, जल्द कर लीजिए अप्लाई; जानें प्रोसेस
Representative Image: Freepik

PM Internship Scheme 2025: अगर आपने अब तक पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी करें! क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 को बंद होने वाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब भी पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?
पीएम इंटर्नशिप योजना एक सरकारी पहल है, जो भारत के युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के 21 से 24 साल के युवाओं को एकेडेमिक लर्निंग के साथ-साथ वास्तविक कार्य अनुभव देना है. फिलहाल, इस योजना का पायलट चरण चल रहा है, जिसमें 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. अगले पांच सालों में इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है.

आवेदन करने का तरीका

सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर "रजिस्टर" लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा. यहां अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
फिर, आपकी दी गई जानकारी के आधार पर एक रिज्यूमे तैयार किया जाएगा.
अब, प्रीफरेंस के अनुसार (लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और क्वालिफिकेशन) 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें.
अपने आवेदन पत्र को सेव कर लें.


पात्रता मानदंड

10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा पास
गैर-प्रमुख संस्थानों से ग्रेजुएट
आईटीआई: मैट्रिकुलेशन संबंधित ट्रेड में आईटीआई
डिप्लोमा: इंटरमीडिएट AICTE-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
डिग्री: यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री
उम्र सीमा: 18 से 24 साल (ओबीसी/एससी/एसटी के लिए छूट)

क्या मिलेगा स्टाइपेंड?

5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड
6,000 रुपये का वन टाइम पेमेंट. यह पीएम इंटर्नशिप योजना खासतौर पर युवाओं को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए एक बेहतरीन मौका देती है. अगर आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.