इस महीने लॉन्च होगा सुजूकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Suzuki Electric Scooter Launching: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, E-Access, पेश किया था. प्रीमियम डिजाइन और आकर्षक लुक्स के कारण इस स्कूटर को खूब पसंद किया गया.

इस महीने लॉन्च होगा सुजूकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
Image Source: Social Media

Suzuki Electric Scooter Launching: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, E-Access, पेश किया था. प्रीमियम डिजाइन और आकर्षक लुक्स के कारण इस स्कूटर को खूब पसंद किया गया. हालांकि, उस समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इसे इसी महीने भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा, TVS iQube, ओला इलेक्ट्रिक और Ather से होगा.

बैटरी और रेंज

सुजुकी E-Access में 4.1kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 15Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 3.07kWh बैटरी पैक भी है, जो फुल चार्ज पर 95 किमी तक की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 71 किमी प्रति घंटा है. अगर आप इसे पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इसे 0 से 100% तक चार्ज होने में 6 घंटे 42 मिनट लगते हैं. वहीं, फास्ट चार्जर से इसे केवल 2 घंटे 12 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: Mahindra की थार हो जाएगी फेल! जब मार्केट में लॉन्च होगी Toyota की ये धांसू कार

डिजाइन और फीचर्स

सुजुकी E-Access को तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बोर्डो रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल जेड ग्रीन/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे स्कूटर का डिजाइन स्मार्ट और यूथ फ्रेंडली है, जो युवाओं को खासा पसंद आएगा. इसकी सीट भी आरामदायक है, जिससे लंबी सवारी भी आरामदायक रहेगी.

फीचर्स:

TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल: इसमें ओडोमीटर, रेंज, बैटरी, ट्रिपमीटर और अन्य बेसिक फीचर्स दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी: टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ट्रैफिक अपडेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
राइड मोड्स: इसमें तीन राइड मोड्स दिए गए हैं – इको, राइड ए, और राइड बी.
फ़ॉब: स्कूटर को दूर से लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें फ़ॉब भी दिया गया है.
सस्पेंशन: खराब रास्तों के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
व्हील्स: इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
सेटिंग्स: इसकी सीट की ऊँचाई 765mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 122kg है.

कीमत

स्कूटी की कीमत की  अगर बात की जाए तो जानकारी के अनुसार इसे मार्केट में 1.20 लाख रुपये एक्स शो रूम कीमत पर लाया जा सकता है. वहीं जिस तरह फिलहाल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है. उसे देखते हुए ये स्कूटर काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.