आज से गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी रैपिड रेल, सोमवार से ट्रेन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी

    काफी समय से रैपिड रेल का इंतजार किया जा रहा था. अब यह इंतजार खत्म होता है. रैपिड रेल का इंतजार कर रहे मेरठवासियों का इंतजार खत्म हो चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकी रविवार यानी आज दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने वाली हैं

    आज से गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी रैपिड रेल, सोमवार से ट्रेन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी
    आज से गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी रैपिड रेल- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः काफी समय से रैपिड रेल का इंतजार किया जा रहा था. अब यह इंतजार खत्म होता है. रैपिड रेल का इंतजार कर रहे मेरठवासियों का इंतजार खत्म हो चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकी रविवार यानी आज दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने वाली हैं.

    मेरठवासियों की यात्रा होगी सुगम

    NCRTC की ओर से दी ग जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मेरठ स्टेशन तक का स्ट्रेच तैयार किया जा चुका है. इसलिए पब्लिक की सुविधा को सुगम बनाने के लिए इस ट्रैक को खोला जा रहा है. वहीं अब मेरठ साउठ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर का सफर  महज 30 मिनटों में पूरा हो जाएगा. इस संबंध में रविवार से आज दोपहर 2 बजे से यह सुविधा शुरू होने वाली है.

    यहां जानें स्टेशन की जानकारियां

    अब अब अगर रैपिड रेल के रूट की अगर बात की जाए तो यह ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होकर साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेगी. मेरठ के टीपीनगर, परतापुर इलाके में रहने वाले लोग गांव भूड़ बराल पर पहुंचकर मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत ट्रेन पकड़ सकते हैं. साहिबाबाद स्टेशन के पास वैशाली मेट्रो स्टेशन हैं. यहां से लोग मेट्रो में बैठकर दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं. मेरठ साउथ स्टेशन शहर के बाहरी इलाके में बना है. मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी और इन्‍हें नमो भारत ट्रेनों से कनेक्ट किया जाएगा

    कितना होगा किरया

    सफर करने से पहले अगर आप भी किराए के बारे में सोच रहे हैं तो घबराइए नहीं इस ट्रेन का किराया अधिक नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी स्टेंडर्ड कोच के यात्रियों को साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 110 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. ध्यान रहे यह शुल्क एक तरफा होने वाला है. वहीं प्रीमियम कोच की अगर बात की जाए तो उसका किराया 220 रुपये होगा.

    यह भी पढ़े: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का कंटेंट इस्तेमाल करके नहीं कमा सकेंगे फेक व्यूज

    भारत