‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है, जनता न्याय का राज चाहती है', 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल

    7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 10 सीटें मिलने पर वे गदगद हैं तो वहीं 2 सीटें पाने वाली बीजेपी के खेमे में उदासी है.

    ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है, जनता न्याय का राज चाहती है', 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 जुलाई को इंफाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo-ANI

    नई दिल्ली : 7 राज्यों की 13 सीटों पर आए उपचुनावों के नतीजों पर जहां कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां गदगद हैं तो वहीं बीजेपी और नेतृत्व वाले एनडीए की पार्टियां खामोश नजर आ रही हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस जीत को जनता की भाजपा की तानाशाही को नकारने और न्याय का राज स्थापित करने की उसकी इच्छा करार दिया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी इस जीत को 21 जुलाई को समर्पित करने की बात कही है. 

    गौरतलब है कि 10 जुलाई को हुए विधानसभा उपचुनाव के आज यानि 13 जुलाई को आए नतीजों में जहां कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 10 सीटें मिली हैं तो वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 2 सीट ही मिली है.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है. अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान"

    खरगे ने कहा- जनता ने अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को नकारा

    कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में पार्टी के विपक्ष के नेता ने मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को जनता द्वारा सिरे से खारिज करना करार दिया है.

    उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक हैं. उन्होंने जहां-जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार. विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन करते हैं. ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को अब सिरे से नकार दिया है. यह मोदी-शाह जी के गिरते राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है."

    यह भी पढे़ं : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को बड़ी सफलता, BJP को 13 में से मिलीं केवल 2 सीटें

    पवन खेड़ा ने कहा- जनता को बीजेपी की राजनीति में घमंड दिखता है

    कांग्रेस प्रवक्ता ने पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "BJP की राजनीति को लोग ठुकरा रहे हैं. क्योंकि BJP की राजनीति में जवाबदेही का स्थान नहीं है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति सम्मान नहीं है. PM मोदी लोगों के सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझते. जनता को BJP की राजनीति में घमंड दिखता है."

    उन्होंने कहा, "देशभर में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आपके सामने हैं. लोकसभा चुनाव में जनता का संदेश बहुत स्पष्ट था, लेकिन लोगों ने देखा कि सरकार में अभी भी वही घमंड और ऐंठन थी. इसलिए देश की जनता ने महीने भर में दूसरी बार BJP को संदेश दिया है. हम उत्तराखंड की दोनों सीट पर जीते और हिमाचल प्रदेश की भी दो सीट पर जीत हासिल की है. BJP को 13 सीट में सिर्फ 2 सीट मिली हैं."

    ममता ने कहा- 4 में से 3 सीटें बीजेपी की थीं, जो अब हमारी हैं

    ममता बनर्जी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं जहां वह उद्धव और शरद पवार के साथ राजनीतिक मुलाकात कर रही हैं. उन्होंंने पश्चिम बंगाल की उपचुनाव की चारों सीटों को 21 जुलाई को समर्पित किया है. 

    गौरतलब है कि 21 जुलाई 1947 भारतीय झंडे को अपनाया गया था.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है... यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे..."

    बता दें कि उपचुनाव में तीन सीटों पर टीएमसी की तरफ से लड़े उम्मीदवार भाजपा को छोड़कर पार्टी में आए थे. टीएमसी ने उन्हें टिकट दिया और सभी की जीत हुई है.

    यह भी पढे़ं : असम बाढ़ में फसलें डूबने से बढ़े सब्जियों के दाम- रहने को घर नहीं, ऊपर से महंगाई की मार

    AAP ने अपनी जीत को बताया भगवंत मान के शासन पर मुहर

    जालंधर पश्चिम में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी जीत का जश्न मनाया है और इसे अपने पंजाब के सीएम भगवंत मान के काम पर मुहर बताया है.

    आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा है, "जालंधर सीट से @AamAadmiParty की बड़ी जीत. @BhagwantMann
     सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. 14 प्रत्याशियों का वोट 38686. अकेले AAP प्रत्याशी महेंद्र भगत जी को 55246 लगभग 60% वोट मिला."

    वहीं दूसरी बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर उपचुनाव को लेकर कोई ट्वीट नजर नहीं आ रहा है. 

    एमपी के CM मोहन यादव अपनी सरकार को सराहा, जीतू पटवारी ने बताया लूट

    हां वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी उपचुनाव जीती है जिस पर वहां के बीजेपी के सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम मोहन यादव ने कहा, "मुझ इस बात की प्रसन्नता है कि पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार हम उपचुनाव भी जीते हैं. ये विश्वास भाजपा और जनता के बीच का रिश्ता बताता है. खासकर जनता सरकार पर भरोसा कर रही है. मैं अमरवाड़ा की इस जीत पर मध्य-प्रदेश की जनता को बधाई देना चाहता हूं."

    वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस जीत को बेईमानी करार दिया है. उन्होंने कहा, "अमरवाड़ा उपचुनाव नतीजों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "...पूरी पार्टी और कार्यकर्ताओं ने बहुत एकजुटता से प्रयास किए... कार्यकर्ताओं की मेहनत थी, जनता में भी परिवर्तन था और इसके बाद भी अगर भाजपा जीती है तो मेरा मानना है कि चुनाव को लूटा गया है..."

    कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को बड़ी सफलता

    7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) की पार्टियों को जहां भारी फायदा हुआ है, वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ा है. कुल 13 सीटों में से कांग्रेस और उसके सहयोगियों 10 सीट जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को केवल 2 सीटें मिली हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है.

    गौरतलब है कि इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. ये सीटें कई विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई थीं. आज यानि 13 जुलाई को इनके नतीजे आए हैं. ये सभी 13 सीटें- एक सीट रुपौली (बिहार), तीन सीट- देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), एक सीट- अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), एक सीट- जालंधर पश्चिम (पंजाब), एक सीट विक्रवंदी (तमिलनाडु), दो सीट- बद्रीनाथ, मंगलौर (उत्तराखंड), चार सीटें- रायगंज, राणाघाट पश्चिम, बगदाह, मनिकतला (पश्चिम बंगाल) की हैं.

    कुल 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जहां अकेले 4 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं उसकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी 4 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी को 1 एक सीट और तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके को 1 सीट पर जीत मिली है. लिहाजा विपक्ष को कुल 10 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सिर्फ 2 सीटों पर ही सफलता मिल पाई है. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गई है.

    कांग्रेस ने जिन 4 सीटों को जीता है, उनमें हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में दो सीट- देहरा और नालगढ़ हैं. इसके अलावा उत्तराखंड की दोनों सीटें बद्रीनाथ और मंगलौर जीत ली हैं. 

    टीएमसी ने बीजेपी को हराकर बंगाल की सभी 4 सीटें जीती

    इसके अलावा कांग्रेस की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाल की सभी चारों सीटों जीत ली हैं. ये सीटें रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला हैं. रायगंज में टीएमसी उम्मीदवार कृष्ण कल्यानी ने भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोस को 50 हजार 77 वोटों से हराया है. कल्यानी ने कुल 84 हजार 479 वोट हासिल किए हैं. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास 39 हजार 48 वोटों से हराया है. उन्होंने कुल 1 लाख 13 हजार 533 वोट हासिल किए हैं. बगदाह से टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 33 हजार 455 वोटों से हराया है. ठाकुर ने कुल 1 लाख 77 हजार 6 वोट हासिल किए हैं. वहीं मानिकतला से टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने कल्यान चौबे को 62 हजार 312 वोटों से हराया है. पांडे ने 83 हजार 110 वोट हासिल किए हैं. 

    भाजपा ने एक हिमाचल और एक सीट मध्य प्रदेश की जीती

    वहीं हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को केवल एक सीट मिली है. उसने हमीरपुर सीट अपने नाम की है. उसके उम्मीदवार आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा को 15,71 वोटों से हराया है. शर्मा ने कुल 27 हजार 41 वोट हासिल किए हैं. बीजेपी ने दूसरी सीट अपने गढ़ वाले राज्य मध्य प्रदेश से जीती है. यहां अमरवाड़ा सीट से उसके उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरनशाह सुखराम दास इनवती को 30 हजार 27 वोटों से हराया है. कमलेश ने 83,105 वोट हासिल किए हैं. 

    पंजाब की सीट आम आदमी पार्टी ने की अपने नाम

    पंजाब की एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी ही पार्टी से भाजपा में शामिल हुए उम्मीदवार को हराकर हासिल किया है. यहां जालंधर पश्चिम सीट से आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37 हजार 325 वोटों से हराया है. भगत ने कुल 55 हजार 246 वोट हासिल किए हैं. कांग्रेस की सुरिंदर कौर यहां 16757 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

    बिहार की रूपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीत

    बिहार की रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू उम्मीदवार कलंधर प्रसाद मंडल को 8 हजार 246 वोटों से हराया है. वहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती 30 हजार 619 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं. शंकर सिंह ने कुल 68 हजार 70 वोट हासिल किए हैं. 

    तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके ने जीती सीट

    वहीं तमिलनाडु में एक सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने जीत हासिल की है. पार्टी के उम्मीदवार अन्नियुर सिवा ने पीएमके (पट्टलि मक्कल काची) उम्मीदवार अनबुमानी सी. को 67 हजार 757 वोटों से हराया है.  

    नतीजों से स्पष्ट है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए चिंता की बात है. वहीं इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने मिलकर दिखा दिया है कि वे एक साथ आकर एनडीए को बड़ी टक्कर दे सकती हैं. 

    यह भी पढ़ें : 24 साल पुराना मैच फिक्सिंग का मामला- Delhi court ने संजीव चावला, कृष्ण कुमार और बाकी पर तय किए आरोप

    भारत