होली पर सस्ता होगा फ्लाइट से घर पहुंचना, Air India समेत कई एयरलाइंस ने निकाला खास ऑफर

पूरे देश में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और इस अवसर पर हर व्यक्ति अपने घर जाकर अपनों के साथ होली मनाना चाहता है. अगर आप भी अपने घर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस-किस एयरलाइंस में टिकटों पर कितनी छूट मिल रही है

होली पर सस्ता होगा फ्लाइट से घर पहुंचना, Air India समेत कई एयरलाइंस ने निकाला खास ऑफर
Representative Image: Source: Meta AI

पूरे देश में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और इस अवसर पर हर व्यक्ति अपने घर जाकर अपनों के साथ होली मनाना चाहता है. अगर आप भी अपने घर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस-किस एयरलाइंस में टिकटों पर कितनी छूट मिल रही है और आप इन ऑफर्स का फायदा कब और कैसे उठा सकते हैं.

एयर इंडिया का शानदार ऑफर

एयर इंडिया ने भारतीय एविएशन मार्केट में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास को और भी ज्यादा विस्तार दिया है. अब डोमेस्टिक ट्रैवलर्स सिर्फ 599 रुपये अतिरिक्त खर्च करके स्टैंडर्ड इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में अपग्रेड कर सकते हैं. यह ऑफर चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर उपलब्ध है और उन यात्रियों के लिए है जो आराम और किफायत के बीच संतुलन चाहते हैं.

प्रीमियम इकोनॉमी सीट कहां मिलेगी?

एयर इंडिया फिलहाल 39 डोमेस्टिक रूट्स पर हर हफ्ते 50,000 से ज्यादा प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स ऑफर कर रहा है. इनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बेंगलुरु, दिल्ली-हैदराबाद, मुंबई-बेंगलुरु और मुंबई-हैदराबाद जैसे बिजी रूट्स शामिल हैं. इन रूट्स पर हर हफ्ते करीब 34,000 सीट्स उपलब्ध हैं.

बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इकोनॉमी सीटिंग कैपेसिटी को 30 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके बाद हर हफ्ते 65,000 से ज्यादा सीट्स उपलब्ध होंगी. यह कदम एयर इंडिया की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों पर बेहतर ट्रैवल अनुभव प्रदान करने का उद्देश्य है.

अकासा एयर में होली डिस्काउंट ऑफर्स

होली के मौके पर कई एयरलाइंस ने डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है, जिनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर कम कीमतों में यात्रा का अवसर प्रदान किया जा रहा है. अकासा एयर, डोमेस्टिक रूट्स पर वन-वे फेयर 1,499 रुपये से शुरू कर रहा है. इसके अलावा, इंटरनेशनल बुकिंग्स पर HOLI15 प्रोमो कोड के साथ 15 फीसदी डिस्काउंट भी दे रहा है. यह ऑफर 10 से 13 मार्च तक बुकिंग के लिए वैध है.