अब वंदे भारत में भी होगी नमकीन और कोलड्रिंक की डिलीवरी, खत्म हुआ प्री-बुकिंग का झंझट

    अब आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों में भी यात्री पैक्ड आइटम खरीद सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. अब यात्री वंदे भारत ट्रेनों में सफर के दौरान फिक्स्ड रेट पर पानी, केक, चॉकलेट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और बिस्किट जैसे पैक्ड उत्पाद खरीद सकेंगे

    अब वंदे भारत में भी होगी नमकीन और कोलड्रिंक की डिलीवरी, खत्म हुआ प्री-बुकिंग का झंझट
    Image Source: ANI

    अब आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों में भी यात्री पैक्ड आइटम खरीद सकेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. अब यात्री वंदे भारत ट्रेनों में सफर के दौरान फिक्स्ड रेट पर पानी, केक, चॉकलेट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और बिस्किट जैसे पैक्ड उत्पाद खरीद सकेंगे. इससे पहले यात्रियों को यह सुविधाएं नहीं मिलती थीं. इस सुविधा की शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन से हो गई है. अब खानपान के साथ वेंडर ट्रॉलियों में पैक्ड आइटम भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी.

    वंदे भारत ट्रेनों में पैक्ड आइटम बेचने की अनुमति

    रेलवे बोर्ड ने अब वंदे भारत ट्रेनों में पैक्ड आइटम बेचने की अनुमति दी है. इससे पहले यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजें केवल बुकिंग के दौरान ही मिलती थीं. अब यात्री ट्रेन में ही निर्धारित रेट पर पैक्ड खाने-पीने की चीजें खरीद सकेंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन से इस नई व्यवस्था की शुरुआत की है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से यात्री खुश हैं.


    पहले की व्यवस्था और नई सुविधा में अंतर

    पहले वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुक करने के दौरान ही यात्रियों को भोजन और नाश्ता बुक करना पड़ता था. अगर ऐसा नहीं किया जाता था, तो यात्रियों को वेंडर से केवल चाय, कॉफी और रेडी-टू-ईट जैसी चीजें ही मिलती थीं. अब नई व्यवस्था के तहत वेंडर ट्रॉलियों में बुक किए गए खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पैक्ड आइटम भी मिलेंगे, जिससे सफर और भी आरामदायक होगा.

    प्री-बुकिंग की व्यवस्था और पैक्ड फूड

    आइआरसीटीसी के सुपरवाइजर के अनुसार, पहले वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते और भोजन की व्यवस्था सिर्फ बुकिंग के आधार पर ही होती थी. इसके अलावा केवल रेडी-टू-ईट पैकेट्स मिलते थे. अब नई व्यवस्था से यात्रियों को अधिक वैरायटी के पैक्ड आइटम उपलब्ध हो रहे हैं. इससे यात्रियों का सफर पहले की तुलना में और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो गया है.