विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को बड़ी सफलता, BJP को 13 में से मिलीं केवल 2 सीटें

    विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-TMC ने 4-4, BJP ने 2, AAP ने 1, DMK 1 और 1 सीट निदर्लीय ने जीती है.

    विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को बड़ी सफलता, BJP को 13 में से मिलीं केवल 2 सीटें
    कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ और भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल, प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो- विकीमीडिया कॉमन्स

    नई दिल्ली : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) की पार्टियों को जहां भारी फायदा हुआ है, वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ा है. कुल 13 सीटों में से कांग्रेस और उसके सहयोगियों 10 सीट जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को केवल 2 सीटें मिली हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है.

    इन उपचुनावों को आने वाले विधानसभा चुनावों के पहले एक बड़ा रेफरेंडम माना जा सकता है, जो इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचा सकता है, जबकि एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) को नुकसान हो सकता है. 

    गौरतलब है कि इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. ये सीटें कई विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई थीं. आज यानि 13 जुलाई को इनके नतीजे आए हैं. ये सभी 13 सीटें- एक सीट रुपौली (बिहार), तीन सीट- देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), एक सीट- अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), एक सीट- जालंधर पश्चिम (पंजाब), एक सीट विक्रवंदी (तमिलनाडु), दो सीट- बद्रीनाथ, मंगलौर (उत्तराखंड), चार सीटें- रायगंज, राणाघाट पश्चिम, बगदाह, मनिकतला (पश्चिम बंगाल) की हैं.

    यह भी पढे़ं : असम बाढ़ में फसलें डूबने से बढ़े सब्जियों के दाम- रहने को घर नहीं, ऊपर से महंगाई की मार

    कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 2 और उत्तराखंड की 2 सीटें जीती हैं

    कुल 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जहां अकेले 4 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं उसकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी 4 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी को 1 एक सीट और तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके को 1 सीट पर जीत मिली है. लिहाजा विपक्ष को कुल 10 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सिर्फ 2 सीटों पर ही सफलता मिल पाई है. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गई है.

    कांग्रेस ने जिन 4 सीटों को जीता है, उनमें हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में दो सीट- देहरा और नालगढ़ हैं. इसके अलावा उत्तराखंड की दोनों सीटें बद्रीनाथ और मंगलौर जीत ली हैं. बद्रीनाथ सीट को हारना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह सीट उसके हिंदुत्व के एजेंडे से मेल खाती है. इस हार को उसकी लोकसभा में अयोध्या सीट की हार से जोड़ा जा रहा है. यहां पार्टी ने काफी विकास के काम किए हैं.

    कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों में से दो पर भाजपा को हराया है, जबकि वहां की हमीरपुर सीट को बीजेपी ने लगभग डेढ़ हजार के अंतर से जीता है. हिमाचल प्रदेश की देहरा और नालगढ़ सीट से क्रमश: कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर और हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल की है. हमीरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अशीष शर्मा की जीत हुई है. 

    राज्य की देहरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह को 9399 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. उन्होंने 32737 वोट हासिल किए हैं. दूसरी सीट नालगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने केएल ठाकुर को 8990 वोटों से हराया है. उन्होंने कुल 34608 वोट हासिल किए हैं.  

    इसके अलाव उत्तराखंड से की दो सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर चुनाव हुए हैं. ये दोनों सीटें कांग्रेस ने जीत ली है. ऐसा तब है जब मौजूदा वहां भाजपा की सरकार है. बद्रीनाथ सीट से भाजपा का हारना बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि यहां बद्रीनाथ धाम के लिए केंद्र की मौजूदा भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के काफी काम किए हैं. 

    बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह भुटोला ने भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 5 हजार 224 वोटों से हराया है. उन्होंने कुल 28,161 वोट हासिल किए हैं. इसी तरह राज्य की मंगलौर सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को महज 422 वोटों से हराया है. निजामुद्दीन को 31 हजार 727 वोट हासिल हुए हैं. 

    टीएमसी ने बीजेपी को हराकर बंगाल की सभी 4 सीटें जीती

    इसके अलावा कांग्रेस की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाल की सभी चारों सीटों जीत ली हैं. ये सीटें रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला हैं. रायगंज में टीएमसी उम्मीदवार कृष्ण कल्यानी ने भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोस को 50 हजार 77 वोटों से हराया है. कल्यानी ने कुल 84 हजार 479 वोट हासिल किए हैं. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास 39 हजार 48 वोटों से हराया है. उन्होंने कुल 1 लाख 13 हजार 533 वोट हासिल किए हैं. बगदाह से टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 33 हजार 455 वोटों से हराया है. ठाकुर ने कुल 1 लाख 77 हजार 6 वोट हासिल किए हैं. वहीं मानिकतला से टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने कल्यान चौबे को 62 हजार 312 वोटों से हराया है. पांडे ने 83 हजार 110 वोट हासिल किए हैं. 

    यह भी पढ़ें : 24 साल पुराना मैच फिक्सिंग का मामला- Delhi court ने संजीव चावला, कृष्ण कुमार और बाकी पर तय किए आरोप

    भाजपा ने एक हिमाचल और एक सीट मध्य प्रदेश की जीती

    वहीं हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को केवल एक सीट मिली है. उसने हमीरपुर सीट अपने नाम की है. उसके उम्मीदवार आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा को 15,71 वोटों से हराया है. शर्मा ने कुल 27 हजार 41 वोट हासिल किए हैं. बीजेपी ने दूसरी सीट अपने गढ़ वाले राज्य मध्य प्रदेश से जीती है. यहां अमरवाड़ा सीट से उसके उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरनशाह सुखराम दास इनवती को 30 हजार 27 वोटों से हराया है. कमलेश ने 83,105 वोट हासिल किए हैं. 

    पंजाब की सीट आम आदमी पार्टी ने की अपने नाम

    पंजाब की एक सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी ही पार्टी से भाजपा में शामिल हुए उम्मीदवार को हराकर हासिल किया है. यहां जलंधर पश्चिम सीट से आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37 हजार 325 वोटों से हराया है. भगत ने कुल 55 हजार 246 वोट हासिल किए हैं. कांग्रेस की सुरिंदर कौर यहां 16757 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

    बिहार की रूपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीत

    बिहार की रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू उम्मीदवार कलंधर प्रसाद मंडल को 8 हजार 246 वोटों से हराया है. वहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती 30 हजार 619 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं. शंकर सिंह ने कुल 68 हजार 70 वोट हासिल किए हैं. 

    तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी डीएमके ने जीती सीट

    वहीं तमिलनाडु में एक सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) ने जीत हासिल की है. पार्टी के उम्मीदवार अन्नियुर सिवा ने पीएमके (पट्टलि मक्कल काची) उम्मीदवार अनबुमानी सी. को 67 हजार 757 वोटों से हराया है.  

    नतीजों से स्पष्ट है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए चिंता की बात है. वहीं इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने मिलकर दिखा दिया है कि वे एक साथ आकर एनडीए को बड़ी टक्कर दे सकती हैं. 

    यह भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की बढ़ी शक्तियां, उमर अब्दुल्ला बोले- जनता कमजोर CM से बेहतर की हकदार

    भारत