होली पर 20 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट

    देश भर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ रही है, वहीं कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है

    होली पर 20 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
    Image Source: ANI

    देश भर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ रही है, वहीं कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. इसके साथ ही राजस्थान के 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

    राजस्थान में आंधी और ओले की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 16 मार्च तक बादल और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. राज्य के 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के समुद्र तटों के आसपास हवाएं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

    हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश

    हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 14 से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पंजाब में भी 16 मार्च तक बारिश की संभावना है, हालांकि इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, कांगड़ा और चंबा जैसे जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है.

    गुजरात और मध्य भारत में लू की चेतावनी

    मौसम विभाग ने गुजरात से लेकर पश्चिम और मध्य भारत में समय से पहले ही लू की चेतावनी जारी की है. मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और राज्य के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. खजुराहो में तापमान 39.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.1 डिग्री और रतलाम-मंडला में भी 39 डिग्री तक पहुंच चुका है. उज्जैन में दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में होली के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

    यह भी पढ़े: CBSE बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा, मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका

    समुद्र तटों के पास तेज हवाएं

    तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के समुद्र तटों के आसपास हवाएं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इस दौरान समुद्र में हल्की से मध्यम ऊंचाई की लहरें हो सकती हैं, जिससे मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. देश भर में मौसम के बदलाव का असर विभिन्न राज्यों पर दिख रहा है. जहां कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं अन्य में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. बीते दिनों की गर्मी के बाद अब विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है, जो आगे चलकर और भी बदलाव ला सकता है.