'कानपुर को कामपुर बनाएंगे', राहुल बोले- UP में INDIA गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलने जा रहीं

    Rahul Gandhi, Akhilesh in Kanpur UP : कांग्रेस नेता ने कहा- 'मेड इन कानपुर' के सामने 'मेड इन चाइना' नहीं टिक सकता' बैंक के दरवाजे कानपुर के के लिए खोलने जा रहे हैं. 

    'कानपुर को कामपुर बनाएंगे', राहुल बोले- UP में INDIA गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलने जा रहीं
    यूपी के कानपुर में हाथे में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मंच पर तस्वीर लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी | Photo- @INCIndia

    Rahul Gandhi Akhilesh in Kanpur UP

    नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्य के कन्नौज में जनसभा के बाद कानपुर में रैली की. इस दौरान दोनों नेता मंच पर जनता को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिखाते नजर आए. कांग्रेस ने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए संविधान को भारत की आत्मा बताया है. राहुल ने जनसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन INDIA को 50 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हम कानपुर को कामपुर बनाएंगे, ताकि यहां के लोगों को काम मिल सके.

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर हाथ में लिए बाबा साहब की इस तस्वीर के साथ राहुल गांधी और अखिलेश यादव के एक साथ फोटो साझा करते हुए लिखा है, "बाबा साहेब का संविधान हिंदुस्तान की आत्मा है. हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे."

    बाबा साहेब का संविधान हिंदुस्तान की आत्मा है।
    हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे। pic.twitter.com/QjM966Q02Y

    — Congress (@INCIndia) May 10, 2024

    राहुल बोले- यूपी में हमारा गठबंधन 50 से ज्यादा सीटे जीतेगा

    कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "4 जून, 2024 को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. हमारे मीडिया के भाई आपको ये सच नहीं दिखाएंगे, लेकिन इनको भी पता है कि राहुल गांधी सच बोल रहा है." 

    "कांग्रेस पार्टी के साथ कई बब्बर शेर खड़े हो गए हैं. ये सारे बब्बर शेर BJP-RSS की विचारधारा का शिकार करने निकले हैं. इस बार हमें अडानी और नरेंद्र मोदी की सरकार हटानी है."

    यह भी पढे़ं : UP के कन्नौज में कांग्रेस-सपा और AAP की संयुक्त रैली, राहुल ने कहा- INDIA गठबंधन की आंधी आने वाली है

    'अडानी-अंबानी ने अगर हमें कालाधन दिया है तो ED-CBI से जांच क्यों नहीं कराते' 

    कांग्रेस नेता गांधी ने तेलंगाना की एक जनसभा में प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पार्टी पर अडानी-अंबानी से कालाधन लेने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- अडानी और अंबानी काला धन देते हैं.. तो मोदी जी..जब अडानी-अंबानी काला धन देते हैं, तो आपने उनके ऊपर ED-IT-CBI की जांच क्यों नहीं कराई?"

    गौरतलब है कि हाल ही में तेलंगाना में एक जनसभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था वह अचानक अडानी-अंबानी पर बोलना क्यों बंद कर दिये हैं. क्या उन्हें उनसे कालाधन मिल गया है. क्या इन लोगों ने कांग्रेस को आटो से भरकर पैसे भेजवाए हैं. पीएम के इसी बयान का राहुल ने जवाब दिया है.

    राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने 10 साल अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन.. जिस दिन उन्होंने अडानी-अंबानी का नाम ले लिया, उसी दिन उन्होंने हार मान ली."

    कांग्रेस नेता ने कहा, "जब हमने मनरेगा शुरू किया तो मीडिया ने कहा- मजदूरों की आदत बिगाड़ रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ किया तो मीडिया और BJP वालों ने कहा- किसानों की आदत ख़राब रहे हैं. लेकिन जब अडानी का कर्ज माफ होता है तो मीडिया वाले कहते हैं- देखो विकास हो रहा है."

    राहुल ने कहा- 'मेड इन कानपुर' के सामने 'मेड इन चाइना' नहीं टिक सकता'

    राहुल ने कानपुर के विकास का मुद्दा उठाया और उन्होंने उसकी औद्योगिक नगरी की पहचान को मजबूत करने की बात करते कहा, "जब तक हम नरेंद्र मोदी वाली हथकड़ियां नहीं तोड़ेंगे, तब तक 'मेड इन कानपुर' नहीं बन सकता है. हम गलत GST को बदलने जा रहे हैं. बैंक के दरवाजे कानपुर के कारीगरों और छोटे व्यापारियों के लिए खोलने जा रहे हैं. 'मेड इन कानपुर' के बिना 'मेड इन चाइना' का मुकाबला नहीं हो सकता है."

    "कानपुर के कारीगरों और कारखानों में किसी को भी चुनौति देने की क्षमता है. 'मेड इन कानपुर' के सामने 'मेड इन चाइना' नहीं टिक सकता. लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए आपके हाथ काट दिए हैं. PM मोदी ने गलत GST और नोटबंदी लागू कर कानपुर को खत्म किया है." 

    'पीएम ने देश में 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे'

    राहुल ने इस दौरान इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर उसकी प्राथमिकताओं गिनाया. उन्होंने 'न्याय पत्र' नाम से जारी अपने घोषणा पत्र के वादों की बात की. उन्होंने घोषणा पत्र में किए 'महालक्ष्मी' स्कीम के जरिए महिलाओं के लिए की गारंटी को बताया.

    गांधी ने कहा, "देश की महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं. लेकिन वो काम करने के बाद घर में भी मेहनत करती हैं. इसलिए हम 'महालक्ष्मी' स्कीम के तहत- हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने देश में 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं."

    यह भी पढे़ं : 'नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो', राहुल गांधी बोले- 4 जून को आ रही INDIA गठबंधन की सरकार, भरेंगे 30 लाख पद

    'प्रधानमंत्री ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बनाया, हम पहली नौकरी पक्की करेंगे'

    राहुल ने इस दौरान बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और न्याय पत्र में उनके लिए की गई गारंटी की याद दिलाई. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बनाया है. लेकिन कांग्रेस 'पहली नौकरी पक्की' योजना लेकर आई है. इस योजना में हम हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे."

    किसानों के लिए अपनी पार्टी की गारंटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी की गारंटी.. किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे और उनका कर्ज माफ करेंगे. मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए दिहाड़ी दी जाएगी. सरकारी और पब्लिक सेक्टर से ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे."

    अखिलेश बोले- पिछले 10 साल में हर वादा झूठा निकला, एक भी पूरा नहीं

    इस संयुक्त जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी के लोगों जितना झूठ पूरे ब्रह्माण्ड में कोई नहीं बोल सकता. बीजेपी की हर बात झूठी निकली, उनका हर वादा झूठा निकला. अब हमें सिर्फ चार चरण-चार कदम और चलना है, बीजेपी की सत्ता खत्म हो जाएगी."

    गौरतलब है कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव का तीन चरण हो चुका है और चार चरणों का मतदान और बाकी ही.

    यादव ने कहा, "ये कानपुर का संदेश है कि इस बार INDIA गठबंधन की जीत होने जा रही है, दोनों प्रत्याशी जीत कर संसद पहुंच रहे हैं. ये गर्वेंमेंट कॉलेज से ऐलान हो रहा है कि ये गर्वमेंट बदलने वाली है."

    "पिछले 10 साल में भाजपा का हर वादा झूठा निकला, इन्होंने अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया."

    वैक्सीन को बनाया मुद्दा, कहा- ये ना केवल हमारी जान के, बल्कि संविधान के भी पीछे पड़े हैं

    सपा प्रमुख अखिलेश ने हाल ही में कोविशील्ड वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट की जानकारी को मुद्दा बनाया. इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी एस्ट्रेजेनेका ने एक हलफनामे में ब्रिटेन की एक कोर्ट में इससे हुए लोगों को नुकसान के लिए माफी मांगी है और इस वैक्सीन को वापस लेने की बात कही है.  

    अखिलेश ने इसको लेकर कहा, "इन लोगों ने वैक्सीन लगवा दी और अब वैक्सीन कंपनी वैक्सीन वापस ले रही है. ये ना केवल हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हैं, बल्कि संविधान के भी पीछे पड़े हैं."

    समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा- हम कानपुर को कामपुर बनाना चाहते हैं  

    उन्होंने कहा, "एक समय था कानपुर में मिलें चला करती थीं लेकिन इस सरकार ने कानपुर के लिए कुछ नहीं किया और अब तो लेबर कॉलोनियों पर इनकी नजर है, पता नहीं क्या बनाना चाहते हैं."

    "ये सरकार बिजली नहीं बना रही है, बिजली का बिल बढ़ा रही है. इनकी सरकार में बिजली का मीटर भागता है, हम कानपुर को कामपुर बनाना चाहते हैं, जिससे यहां के लोगों को काम मिले."

    पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, "कमाल की सरकार है उत्तर प्रदेश की, जिनका हर पेपर लीक हो रहा है, हम नौजवानों को भरोसा दिलाकर जा रहे हैं INDIA गठबंधन ये 4 साल की अग्निवीर नौकरी को कभी स्वीकार नहीं करेगा, सरकार बनते ही सबसे पहले इसे खत्म करने का काम करेंगें."

    यह भी पढे़ं : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला: तिहाड़ जेल अधिकारियों को मिला आदेश, जल्द रिहा होंगे CM केजरीवाल

    भारत