UP के कन्नौज में कांग्रेस-सपा और AAP की संयुक्त रैली, राहुल ने कहा- INDIA गठबंधन की आंधी आने वाली है

    Rahul, Akhilesh, Sanjay Singh rally : गांधी ने कहा- हम मिलकर लोकतंत्र, संविधान की रक्षा करेंगे. दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान का संविधान खत्म नहीं कर सकती. 

    UP के कन्नौज में कांग्रेस-सपा और AAP की संयुक्त रैली, राहुल ने कहा- INDIA गठबंधन की आंधी आने वाली है
    यूपी के कन्नौज में संयुक्त रैली के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, AAP नेता संजय सिंह | @INCIndia के हैंडल से.

    नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश : कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और AAP नेता संजय सिंह ने INDIA गठबंधन की तरफ से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में संयुक्त जनसभा की. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत की बात करते हुए कहा इंडिया गठबंधन की आंधी आने वाली है और उत्तर प्रदेश का व देश दोनों का जनादेश स्पष्ट है. सभी नेताओं ने इस दौरान लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की करने की बात कही. 

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर कन्नौज की जनसभा की तस्वीरों के साथ पोस्ट साझा की हैं. इसमें वह अखिलेश यादव के साथ संविधान की किताब साझा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

    राहुल ने कहा, "यूपी में INDIA गठबंधन का तूफान आ रहा है. यूपी में सत्ताधारी दल की सबसे बड़ी हार होने जा रही है."

    यह भी पढे़ं : 'नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो', राहुल गांधी बोले- 4 जून को आ रही INDIA गठबंधन की सरकार, भरेंगे 30 लाख पद

    राहुल ने कहा- हम साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान लोकतंत्र और संविधान की मिलकर रक्षा करने की बात कही.

    उन्होंने कहा, "हम साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे. दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती. जीतेगा INDIA."

    गांधी ने कहा, "संविधान ने देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिए हैं. ये गांधी जी और बाबा साहेब अंबेडकर की देन है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी-RSS इसे खत्म करना चाहते हैं. इसलिए हमने ठान लिया है कि हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे. हिंदुस्तान के संविधान को दुनिया की कोई भी शक्ति खत्म नहीं कर सकती है."

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान जनता को संविधान की किताब दिखाते हुए ये बातें कही. 

    करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बना दिया, उनसे थाली बजवाई

    राहुल गांधी ने इस दौरान रैली में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बना दिया. फिर जब कोविड आया तो देश के बेरोजगार युवाओं से कहने लगे- थाली बजाओ.." 

    गांधी ने अपनी गारंटी बताते हुए कहा कि इस मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

    कांग्रेस नेता ने कहा, "आप मेरी गारंटी ले लो- इस बार नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. वग डर गए हैं. वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं- अडानी-अंबानी मुझे बचाओ.. INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है. मैं हारने वाला हूं."

    राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री पर कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लेने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "जिस कंपनी ने कोविड की वैक्सीन बनाई, उस कंपनी से प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए का चंदा लिया. आप ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी के कारण मर रहे थे. लेकिन..प्रधानमंत्री जी आपसे कह रहे थे- थाली बजाओ. कंपनी से कह रहे थे- हमें पैसा दो."

    यह भी पढे़ं : केजरीवाल अब जेल से आएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

    अखिलेश ने कहा- कन्नौज की जीत देश की सबसे बड़ी जीत बनेगी

    समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कन्नौज से अपनी जीत को होने जा रही देश की सबसे बड़ी जीत बताया.

    अखिलेश यादव ने कहा, "ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं, बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं. मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था."  

    'समाजवादियों के बनवाए हाइवे को हमने कभी नहीं धुलवाया'

    उन्होंने कन्नौज के लिए अपने काम को गिनाते हुए हाल में जिले के एक मंदिर में उनके जाने के बाद उसे जल से पवित्र किया जिसको लेकर अखिलेश ने अप्रत्यक्ष तौर से जिक्र किया.

    यादव ने कहा, "कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है, कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं समाजवादी सरकार के किए हैं. जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है, लेकिन हमने कभी हाइवे को धुलवाया नहीं होगा."

    मौजूदा सरकार और उसके नेताओं को झूठा बताते हुए अखिलेश ने कहा, "वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार से दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं." 

    "हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं जो विकास की सुगंध रुकी है, उसे बढ़ाने का काम करेंगे."

    अखिलेश बोले- बाकी चार चरण में बीजेपी हार से चार कदम दूर

    अखिलेश ने इस दौरान मौजूदा सरकार को जमकर निशाने पर लिया और लोकसभा चुनाव में उसकी हार को नजदीक बताया.

    उन्होंने कहा, "अब तो मौजूदा सत्ताधारी पार्टी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं." 

    "ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं." 

    AAP नेता संजय सिंह बोले- मौजूदा सरकार आई तो यह देश का अंतिम चुनाव होगा  

    कन्नौज की इस जनसभा को हाल ही में दिल्ली शराब नीति मामले में जेल से छूटे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी संबोधित किया और सत्ताधारी दल की जमानत जब्त करने की अपील की.

    सिंह ने कहा, "सत्ताधारी पार्टी अगर इस चुनाव को जीत गई तो यह देश का अंतिम चुनाव होगा. वह संविधान और आरक्षण को खत्म कर देगी. इसलिए इस बार अपने वोट को बचाने के लिए वोट कीजिए और BJP की जमानत जब्त कर दीजिए."  

    आप नेता ने अखिलेश के प्रति अपना समर्थन जताते हुए सत्ताधारी पार्टी पर उनसे नफरत करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत, इतना अपमान करने का काम करते हो."

    "ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं. अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे."

    यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- वह BJP से मिले हुए हैं

    भारत