हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन, INDIA गठबंधन के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया और कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को अपने वोट बैंक को ट्रांसफर करने के लिए संविधान बदलने का इरादा रखती है, जो उसके लिए वोट जिहाद में लगा हुआ है.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''इस बार चुनाव से पहले ही सपा-कांग्रेस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. कांग्रेस कह रही है कि वह सबकी संपत्ति की जांच करेगी. फिर वे आपकी संपत्ति का हिस्सा उस अपने वोट बैंक को देगी जो उसके लिए वोट जिहाद करता है."
यह भी पढे़ं : स्वाति मालीवाल का पक्ष लेने के बाद अब AAP ने उठाए उनके आरोपों पर सवाल, कहा- CCTV से सच आएगा सामने
'ये लोग संविधान बदलकर SC-ST-OBC का सारा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहता हैं'
उन्होंने कहा, "जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां ये लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण घटाकर मुसलमानों को दे रहे हैं. अब ये लोग संविधान बदलकर एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं."
प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड में हाल ही में उद्घाटन किए गए रक्षा गलियारे के निर्माण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल से क्षेत्र में अधिक रोजगार की सुविधा मिलेगी. पीएम मोदी ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस, बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर पानी फेरने की कोशिश कर रही है.
पाकिस्तान के पक्ष में बयान को लेकर निशान, बुंदेलखंड के विकास की बात की
उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन ये धमकियां देने वाले नहीं जानते कि उसके पास इसे बनाए रखने के लिए पैसे भी नहीं हैं. वे कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं. हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वह पटाखे बनाने के लिए नहीं है. मिसाइल बनाने के लिए भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है. हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़ना न पड़े. हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केन्द्र बने."
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि कश्मीर में धारा 370 फिर से लाएंगे. आजकल कांग्रेस धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास परमाणु बम है. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की इस धरती पर आना चाहिए और देखना चाहिए कि बहादुरी क्या होती है. मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, देश के स्वाभिमान के लिए मोदी ने दुनिया की बड़ी ताकतों से लड़ाई की, लेकिन कांग्रेस इसे बर्बाद करने की बात कर रही है."
इससे पहले दिन में, यूपी के बाराबंकी में एक विशाल सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने कहा था कि यदि वे मौजूदा लोकसभा चुनावों में चुने गए तो वे अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे.
उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस, सपा और उनके सहयोगी दल सत्ता में आए तो हमारे रामलला को फिर से तंबू में लौटना होगा क्योंकि वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे. उन्हें योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से सबक लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं."
यह भी पढे़ं : रायबरेली में बोले राहुल गांधी, अमेठी का था, हूं और रहूंगा