स्वाति मालीवाल का पक्ष लेने के बाद अब AAP ने उठाए उनके आरोपों पर सवाल, कहा- CCTV से सच आएगा सामने

    AAP Video on Swati Maliwal : 'स्वाति मालीवाल का सच' नाम से पार्टी ने उनके खिलाफ एक एक्स पर पोस्ट किया है. वहीं मालीवाल ने ऐसा करने वाले को 'राजनीतिक हिटमैन' कहा है.

    स्वाति मालीवाल का पक्ष लेने के बाद अब AAP ने उठाए उनके आरोपों पर सवाल, कहा- CCTV से सच आएगा सामने
    स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने के बाद वापस आती हुईं | Photo- ANI

    नई दिल्ली : स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक ताजा मोड़ आ गया है, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से उस दिन के एक कथित हमले का वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद अपने ही राज्यसभा सांसद के खिलाफ एक क्लिप जारी किया है. इसमें उनकी कुछ कर्मचारियों से बहस होती सुनाई दे रही है. इसके अलावा पार्टी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कुछ तथ्य पेश किए हैं.

    गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर कथित रूप से मारपीट का आरोप लगाया है. सांसद दो दिन पहले सीएम आवास पर केजरीवाल मिलने गई थीं जिस दौरान यह घटना घटी थी. बाद में आप सांसद संजय सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए मारपीट की बात स्वीकार की थी और पार्टी को स्वाति मालीवाल के साथ बताया था. लेकिन अब वह अलग रुख अपनाती दिख रही है.   

    इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं -

    1. महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकी हैं, इसका मतलब तथाकथित मार पीट हो चुकी है।

    2. सफारी में जो अफ़सर हैं वे सिक्योरिटी में लगे दिल्ली पुलिस के अफ़सर हैं। वो उन्हें एक बार भी नहीं कह रही कि उन्हें बुरी तरह पीटा… pic.twitter.com/2eYi0Apn4v

    — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 17, 2024

    यह भी पढे़ं : रायबरेली में बोले राहुल गांधी, अमेठी का था, हूं और रहूंगा

    पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

    पार्टी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है, "इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं - 1. महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकी हैं, इसका मतलब तथाकथित मार पीट हो चुकी है. 2. सफारी में जो अफ़सर हैं वे सिक्योरिटी में लगे दिल्ली पुलिस के अफ़सर हैं. वो उन्हें एक बार भी नहीं कह रही कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है. 3. आज 17 मई  के वीडियो में दिखा की वे ठीक से चल भी नहीं पा रहींं. मगर तथाकथित गंभीर चोटों के तुरंत बाद भी इस वीडियो में वे आराम से सोफ़े पर बैठी फ़ोन मिला रही हैं. खूब जोश में पुलिस और बिभव को धमका रही हैं. 4. 13 मई को पुलिस के कहने पर भी मेडिकल नहीं कराया. आशा है CCTV की और भी वीडियो सामने आयेंगी और सच सबको पता चलेगा."

    हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

    अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आप ने कहा, "स्वाति मालीवाल का सच." यह पोस्ट 13 मई को सीएम केजरीवाल के आवास पर राज्यसभा सांसद और सुरक्षाकर्मियों की एक कथित वीडियो क्लिप की स्टोरी को लेकर है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वीडियो को अभी तक उसने प्रमाणित नहीं किया है.

    पार्टी के नेता ने लिया था पहले मालीवाल का पक्ष अब विपरीत रुख

    ध्यान देने वाली बात है कि, यह पहली बार है जब आप ने हमले के मामले में मालीवाल के खिलाफ पार्टी के पहले के रुख के विपरीत रुख अपनाया है क्योंकि आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले में "कड़ी कार्रवाई" का निर्देश दिया है. घटना पर उन्होंने कहा था कि पार्टी "स्वाति मालीवाल के साथ है."

    इससे पहले, उसी वीडियो क्लिप के संदर्भ में, स्वाति मालीवाल ने एक गुमनाम व्यक्ति पर हमला करते हुए उसे "राजनीतिक हिटमैन" करार दिया था और कहा था कि उसने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

    स्वाती मलीवाल ने कहा- सीसीटीवी फुटेज जांचे 'सच्चाई' सामने आ जाएगी 

    उन्होंने यह भी कहा कि घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर 'सच्चाई' सामने आ जाएगी.

    एक्स पर एक पोस्ट में मालीवाल ने आरोप लगाया, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अपने लोगों से ट्वीट कराकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचते हैं कि वह इस अपराध से खुद को बचा सकते हैं." 

    उन्होंने कहा, "किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जितना गिर सकते हो, गिर जाओ, भगवान सब देख रहा है. एक दिन सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी. दुनिया के सामने आओ.”

    कहा- बेहरहमी से घसीटा, लात-घूसे से मारे, वह चिल्लाती रहीं

    इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की थी और इसके विवरण से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

    अपनी शिकायत में, मालीवाल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने उन्हें "कम से कम सात से आठ बार" थप्पड़ मारा, जबकि वह "चिल्लाती रहीं" और उनकी "छाती, पेट और कोख वाले हिस्से" पर "लात" मारते हुए उन्हें "बेरहमी से घसीटा". 

    दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, मालीवाल ने 13 मई की घटनाओं का जिक्र किया जब वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर गई थीं.

    एफआईआर में लिखा है, "मैं कैंप कार्यालय के अंदर गई और सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मैं अंदर नहीं जा सकी. फिर मैंने उनके मोबाइल नंबर पर (व्हाट्सएप के माध्यम से) एक संदेश भेजा. हालांकि, कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. फिर मैं मेन दरवाजे के रास्ते आवास के परिसर अंदर गई, जैसा कि पिछले सालों मैंने हमेशा किया था, जब बिभव कुमार मौजूद नहीं थे, इसलिए मैंने आवास एरिया में प्रवेश किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया कि वे यहां सीएम से मिलने को कहें."

    मालीवाल ने कहा, "मुझे बताया गया कि वह घर में मौजूद हैं और मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा गया. मैं ड्राइंग रूम में गई और सोफे पर बैठ गई और उनके मिलने का इंतजार करने लगी."

    मालीवाल ने कहा- मुझे 7-8 थप्पड़ और लात-घूसे मारे

    उन्होंने कहा, "उसने फिर मुझे गाली दी और पूछा कि तुम कौन होती हो जो मेरी बात नहीं सुनती. ये शब्द कहते हुए वह मेरे सामने आकर खड़ा हो गया. मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने मुझे पूरी ताकत से थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. जब मैं लगातार चिल्लाती रही तो मुझे कम से कम सात से आठ बार थप्पड़ मारा. मैं बिल्कुल सदमे में थी और खुद को बचाने के लिए बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी.''

    "मैंने उससे बार-बार कहा...कि वह मुझे छोड़ दे क्योंकि बहुत दर्द में थी. हालांकि, उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया. मैं किसी तरह खुद को छुड़ाने में कामयाब रही. फिर मैं सोफे पर बैठ गई मैं ड्राइंग रूम में गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया. मैं इस हमले से बहुत सदमे में थी और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और अपने खिलाफ हुए अपराध की सूचना दी.''

    आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) / 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) / 354 बी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग / (506 आपराधिक धमकी के लिए सजा / 509 (शब्द, इशारा) या किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से किये गये कृत्य को लेकर यह एफआईआर दर्ज की गई है.

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

    यह भी पढे़ं : किसानों के दान के पैसे से बनी, Amul की प्रेरक कहानी बताने वाली फिल्म 'मंथन' कान्स में होगी प्रदर्शित

    भारत