नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा हमें मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. उन्होंने इस दौरान एक बड़ी बात का जिक्र करते हुए कहा अगर चुनाव प्रधानमंत्री चुनाव जीते तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 2 महीने में बदल देंगे और अमित शाह को इस बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, क्योंकि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री 75 साल के होने के बाद रिटायर हो जाएंगे.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम अपने लिए नहीं, बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी की गारंटी अमित शाह पूरी करेंगे?
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल एक दिन पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाला मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं. वह 21 दिन यानि 1 जून तक जेल से बाहर रहेंगे और 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा.
यह भी पढे़ं : 'मैंने जल्द वापस आने का वादा किया था, देश को तानाशाही से बचाना है', तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल
अपनी पार्टी को बताया देश का भविष्य, मांगा 140 करोड़ लोगों का साथ
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में बोलते हुए कहा, "मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए. आम आदमी पार्टी देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री AAP को कुचलना चाह रहे हैं."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी पार्टी है, जो दो राज्यों में मौजूद है. लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ चार नेताओं को जेल भेज दिया. अगर बड़ी पार्टियों के चार शीर्ष नेता जेल जाएं तो पार्टी खत्म हो जाएगी..प्रधानमंत्री AAP को कुचलना चाहते हैं...पीएम मोदी खुद मानते हैं कि AAP ही देश को भविष्य देगी...''
"मैं जेल से सीधे आपके पास आ रहा हूं. 50 दिनों के बाद आपके साथ रहना बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अभी अपनी पत्नी और सीएम भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था. बजरंग बली का आशीर्वाद हमारी पार्टी और हम पर है. यह उनकी कृपा है कि मैं आज आपके बीच हूं...''
कहा- पीएम का मिशन 'वन नेशन, वन लीडर' का है, बाकी विपक्षी भी जेल जाएंगे
सीएम केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है... उस मिशन का नाम है 'वन नेशन वन लीडर'. देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे... अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...75 साल में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन सारे चोर उनकी पार्टी में हैं. 10 दिन पहले जिसे कहा गया घोटाला किया है उनको अपनी पार्टी में शामिल कर डिप्टी सीएम और मंत्री बनाया... मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार से लड़ना है तो केजरीवाल से सीखो... दिल्ली में सरकार बनने के बाद मैं मैंने अपने एक मंत्री को बर्खास्त किया और उसे जेल भेजा, पंजाब में हमने एक मंत्री को जेल भेजा, आप सभी चोरों को अपनी पार्टी में शामिल करो और केजरीवाल को गिरफ्तार करके जेल भेजो, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं है... केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने संदेश दिया है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो वे किसी को भी गिरफ्तार करेंगे. इस मिशन का नाम 'वन नेशन वन लीडर' है.''
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूर्व पाक मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
केजरीवाल ने कहा- शिवराज की तरह CM योगी आदित्यनाथ भी बदले जाएंगे
उन्होंने कहा, "...इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी, अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव यह जीत गए तो 2 महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा... यही तानाशाही है..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "वे विपक्षी नेताओं को जेल भेजेंगे और बीजेपी नेताओं की राजनीति खत्म कर देंगे... हमारे मंत्री, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी की पार्टी के मंत्री जेल में हैं... "
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं... 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है. अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए... किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच, मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली की कृपा है... हमारी पार्टी को कुचलने, खत्म करने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साथ पार्टी के चार टॉप के नेता को जेल भेज दिया गया... यह एक पार्टी नहीं एक सोच हैं, जितना यह खत्म करेंगे उतनी यह पार्टी बढ़ेगी. जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं, वे (प्रधानमंत्री) उनसे सबसे पहले AAP पार्टी के बारे में 10-15 मिनट बात करते हैं."
केजरीवाल बोले- 21 दिन मैं पूरा देश घूमूंगा, मेरे खून की एक-एक बूंद देश के लिए है
केजरीवाल ने कहा, "...जब-जब किसी तानाशाह ने सत्ता संभालने की कोशिश की, देश की जनता ने उसे उखाड़ फेंका. आज फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है...मैं उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं लेकिन मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता. इस तानाशाह से देश को बचाने के लिए 140 करोड़ लोगों से मेरा समर्थन मांगने आया हूं...सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का समय दिया है, मैं पूरे देश में घूमूंगा. मेरे खून की एक-एक बूंद देश के लिए है...''
"...ये लोग INDIA गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने एक नियम बनाया है कि उनकी पार्टी का नेता 75 साल बाद रिटायर हो जाएगा...लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं...उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे, फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?''
यह भी पढे़ं : दिल्ली: केजरीवाल ने आज रोड शो से पहले किए हनुमान मंदिर के दर्शन