कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से 'अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) 2024' पारित कर दिया.
यह बिल पिछले महीने 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल सेंटर एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुखद बलात्कार एवं हत्या के बाद आया है.
इससे पहले आज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2024 के लिए अपना समर्थन जताया और कहा कि यह विधेयक महिलाओं की गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए लाया जा रहा है और यदि बंगाल के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो यह व्यापक असर डालेगा.
यह भी पढे़ं : OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर आई वेब सीरीज 'IC814' पर विवाद, मंत्रालय दे सकता है कुछ बदलाव के निर्देश
महिला डॉक्टर के लिए प्रदर्शन करने वालों को बधाई : सीएम ममता
उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता दूसरे शहरों के मुकाबले सुरक्षित है.
"मैं अपने सभी भाइयों और बहनों को धन्यवाद देना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि मैं हर दिन लड़कियों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ूंगी...यह इतिहास को दोहराने और लड़कियों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने का मामला है...43 साल पहले 1981 में इसी दिन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 'महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के भेदभाव के उन्मूलन पर सम्मेलन' के लिए एक समिति बनाई थी. मैं पीड़ित डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं. परिवार के प्रति मैं अपना दुख व्यक्त करना चाहती हूं. हम बलात्कारियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सभ्य समाज में सभी लोग एकमत होकर इस बिल का समर्थन करेंगे. जिस समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, वह कभी प्रगति नहीं कर सकता."
मुख्यमंत्री ने कहा- 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था
उन्होंने आगे कहा कि जूनियर डॉक्टर की मौत 9 अगस्त को हुई थी और पुलिस ने 12 घंटे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
ममता ने कहा कि 12 तारीख को मैं पीड़िता के परिवार से मिलने गई थी. मैंने परिवार से कहा कि आज सोमवार है, मुझे रविवार तक का समय दीजिए. अगर हम सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाए तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और वे मान गए. पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में 12 घंटे लग गए. साइबर क्राइम टीम का गठन किया गया. हमने फास्ट ट्रैक कोर्ट को फैसला सुनाने का निर्देश भी दिया था लेकिन मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. अब हम सीबीआई से न्याय चाहते हैं. हम शुरू से ही मृत्युदंड चाहते हैं.
विधानसभा में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस (बलात्कार विरोधी) कानून को तत्काल लागू करने की मांग की.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "हम इस (बलात्कार विरोधी) कानून का तत्काल क्रियान्वयन चाहते हैं, यह आपकी (राज्य सरकार) जिम्मेदारी है. हम परिणाम चाहते हैं, यह सरकार की जिम्मेदारी है. हम कोई विभाजन नहीं चाहते हैं, हम आपका पूरा समर्थन करते हैं, हम मुख्यमंत्री का बयान आराम से सुनेंगे, वह जो चाहें कह सकती हैं लेकिन आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तत्काल लागू होगा."
यह भी पढे़ें : हरियाणा में INDIA ब्लॉक के मिलकर चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने बैठक में कहा- वोट नहीं बंटना चाहिए