नई दिल्ली : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी कंधार विमान हाईजैक को लेकर बनाई गई IC 814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज पर विवाद के बाद भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है. सीरीज में आतंकियों के नाम बदलने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है. यही नहीं सीरीज में एक वैज्ञानिक के नाम को लेकर भी विवाद है.
संभव है कि इस मीटिंग के बाद इस वेब सीरीज को एडिट कर नाम बदलने या इसे डाउन करने के लिए कहा जा सकता है.
इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं.
#BreakingNews | 'द कंधार हाइजैक' सीरीज में आतंकियो के नाम बदलने पर विवाद, Netflix के दो अधिकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय पहुंचे
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) September 3, 2024
Watch : https://t.co/5uhpYT89wm#TheKandaharHijack #Netlfix #IC814TheKandaharHijack #Bharat24Digital @NetflixIndia @AshwiniVaishnaw @BJP4India… pic.twitter.com/QZUeEvPLGX
यह सीरीज 29 अगस्त को रिलीज हुई है. इसमें दो आतंकियों के नाम 'भोला' और 'शंकर' रखा गया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद के बाद लोग इस पर बैन की मांग कर रहे हैं. इस पर बैन के लिए एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है.
वहीं, इससे पहले आज नेटफ्लिक्स के दो वरिष्ठ अधिकारी सूचना मंत्रालय पहुंचे. इसकी कंटेट हेड मोनिका शेरगिल और बाकी दो अधिकारी. इसमें एक कंटेंट टीम के सदस्य हैं, जबकि दूसरे नेटफ्लिक्स के कानूनी जानकार हैं. ये मीटिंग सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू के साथ हुई.
लोगों का आरोप है फिल्म 'IC814' में आतंकियों के असली नाम को छुपाने की कोशिश की गई है. सोशल मीडिया पर भी इसके बॉयकाट को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है.
यह भी पढे़ें : हरियाणा में INDIA ब्लॉक के मिलकर चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने बैठक में कहा- वोट नहीं बंटना चाहिए
1999 में हुई थी ये आतंकी घटना, जिस पर बनी है वेब सीरीज
यह सीरीज दिसंबर 1999 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है. काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर 'IC814' पर, जिसे आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. इसे अलग-अलग जगहों से होते हुए अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे.
इस हाईजैक के बदले समझौते में भारत सरकार को अपने यात्रियों की जान बचाने के बदले आंतकियों की मांग माननी पड़ी थी.
सीरीज में तीन आतंकियों के नाम का जिक्र है जो उस समय भारत की जेलों में थे.
आतंकियों ने इन नामों को लेकर चल रहा है विवाद
इस विमान को हाईजैक करने वाले आतंकियों का नाम 'भोला' और 'शंकर' रखा गया है जो कि असली नाम नहीं है. दोनों आतंकी एक खास समुदाय से थे, उनका असली नाम कुछ और है, जिस पर विवाद चल रहा है.
गौरतलब है कि इस विमान को पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने हाईजैक कराया था. इस सीरीज में इन आतंकियों का ओरजिनल नाम न रख कर, हिंदू समुदाय से जुड़ा नाम रखा गया है- भोला और शंकर जिस पर विवाद है.
नेटफ्लिक्स को दिए जा सकते हैं निर्देश
संभव है इस बैठक के बाद नेटफ्लिक्स को इन आतंकियों के नाम एडिट करने को कहा जा सकता है और उनके ओरजिनल रखने को कहा जा सकता है. तब तक के लिए वेब सीरीज को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए भी कहा जा सकता है.
इस वेब सीरीज का जहां एक ओर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरा तबका इसका विरोध कर रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि भगवान शिव के नाम पर दो आतंकवादियों का नाम रखा गया. लोग पूछ रहे हैं कि एक समुदाय के आतंकवादियों का नाम दूसरे समुदाय के नाम पर क्यों रखा गया है.
कुछ लोग कह रहे हैं बेवजह का विवाद
वहीं एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि IC814 को लेकर बेवजह का विवाद खड़ा किया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय की रिलीज बताती है कि हाईजैकर्स ने अपने कोड नाम रखे थे- चीफ, डॉक्टर, भोला और शंकर. अपहरण के दौरान वे एक-दूसरे को इसी नाम से बुलाते थे.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल से बात के बाद ही हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन पर होगा फैसला, राहुल के बयान पर बोले संजय सिंह