पहले विकेट लिया फिर युजवेंद्र चहल ने दी गाली, हो गया रिकॉर्ड; देखें VIDEO

1 अप्रैल, 2025 को IPL 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ। यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। इस दौरान कुछ बड़े नामी बल्लेबाज जैसे ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और डेविड मिलर बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

पहले विकेट लिया फिर युजवेंद्र चहल ने दी गाली, हो गया रिकॉर्ड; देखें VIDEO
Image Source: Social Media

1 अप्रैल, 2025 को IPL 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। इस दौरान कुछ बड़े नामी बल्लेबाज जैसे ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और डेविड मिलर बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे. लेकिन निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली और एक समय लखनऊ टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे.

युजवेंद्र चहल का शानदार बॉलिंग

निकोलस पूरन ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा किए गए 11वें ओवर में एक चौका और एक जोरदार छक्का मारा था. लेकिन अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर दिया. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई। ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच लपक लिया और पूरन आउट हो गए. जब कैमरा चहल पर गया तो वह पूरन को गाली देते हुए नजर आए.

युजवेंद्र चहल का पंजाब के लिए पहला विकेट

IPL 2025 में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया है. पहले मैच में, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ था, चहल कोई विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने निकोलस पूरन को आउट किया। यह पंजाब के लिए चहल का पहला विकेट था.

यह भी पढ़े: क्या वर्ल्ड कप में कोहली आएंगे नजर या नहीं? खिलाड़ी ने खुद इस बात का दिया जवाब

IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज

युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वह इस लीग में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. चहल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 206 विकेट लिए हैं. चहल ने RCB के लिए 139 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के लिए 66 विकेट लिए हैं.