यूनुस ने अमेरिका के सामने टेके घुटने! टैरिफ के डर से बांग्लादेश सरकार ने "डीप स्टेट" के साथ की ये डील, रिपोर्ट में खुलासा

    Bangladesh: ढाका से आ रही ताज़ा रिपोर्ट्स एक चौंकाने वाली राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही हैं. बताया जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख, मुहम्मद यूनुस, ने देश की सत्ता में काबिज होने के लिए पर्दे के पीछे एक बड़ा सौदा किया है.

    Yunus bowed down in front of trump Fearing tariffs Bangladesh government deal deep state
    Image Source: ANI/ Social Media

    Bangladesh: ढाका से आ रही ताज़ा रिपोर्ट्स एक चौंकाने वाली राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही हैं. बताया जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख, मुहम्मद यूनुस, ने देश की सत्ता में काबिज होने के लिए पर्दे के पीछे एक बड़ा सौदा किया है. सूत्रों के अनुसार, यह सौदा तथाकथित "डीप स्टेट" और विदेशी हितों, विशेष रूप से अमेरिका, के साथ किया गया है.

    यूनुस फिलहाल किसी संवैधानिक जनादेश के बिना ही शासन कर रहे हैं, और आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के साथ एक गोपनीय समझौता कर लिया है, जो देश की संप्रभुता और रक्षा नीति पर सवाल खड़े करता है.

    रणनीतिक नियंत्रण का दावा

    "नार्थईस्ट न्यूज" की रिपोर्ट बताती है कि बांग्लादेश की रक्षा स्वतंत्रता अब अमेरिका के प्रभाव में आ चुकी है. प्रशासन द्वारा की गई एकतरफा व्यापार और सुरक्षा संबंधी डील में मामूली टैरिफ रियायतों के बदले में देश को चीन और रूस जैसे पारंपरिक रक्षा साझेदारों से दूरी बनानी पड़ी है. रिपोर्ट के अनुसार, यह कोई औपचारिक राजनयिक गठबंधन नहीं, बल्कि रणनीतिक दबाव के तहत लिया गया निर्णय है.

    अपने ही सहयोगियों से किनारा

    चौंकाने वाली बात यह है कि इस सौदे में यूनुस ने अपने पुराने राजनीतिक सहयोगियों को भी दरकिनार कर दिया है. अब वे अमेरिका के साथ हुए एकतरफा गठबंधन की शर्तों पर चल रहे हैं. यह कदम बांग्लादेश की स्वायत्तता पर एक गंभीर प्रहार माना जा रहा है.

    चीन-रूस से दूरी बनाओ

    रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में अमेरिकी प्रभारी डी. एफेयर ट्रेसी एन जैकबसन ने ढाका स्थित सशस्त्र बल डिवीजन का दौरा किया और एक उच्च स्तरीय गोपनीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश ने रूस या चीन से कोई भी सैन्य सौदा जारी रखा, तो सशस्त्र बलों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. यही चेतावनी मुहम्मद यूनुस को भी दी गई.

    यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में महिला के गर्भ नहीं, लिवर में पल रहा बच्चा, चकरा गया डॉक्टर का सिर, AI पर क्यों उठे सवाल?