Not Invited या फिर वजह कुछ और... डिनर से क्यों नदारद रहे Elon Musk, उठ रहे सवाल

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों के साथ एक खास डिनर का आयोजन किया, जिसमें सिलिकॉन वैली से लेकर वॉल स्ट्रीट तक के दिग्गज जुटे.

    why elon musk not attended dinner party of trump
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों के साथ एक खास डिनर का आयोजन किया, जिसमें सिलिकॉन वैली से लेकर वॉल स्ट्रीट तक के दिग्गज जुटे. लेकिन इस चमचमाती महफिल में एक चेहरा गायब था, जिसने सबका ध्यान खींचा वो चेहरा और किसी का नहीं एलन मस्क का था. 

    SpaceX और Tesla के प्रमुख माने जाने वाले मस्क की गैरहाजिरी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या उन्हें बुलाया नहीं गया था या उन्होंने खुद ही आने से परहेज़ किया?

    डिनर में शामिल हुए टेक्नोलॉजी के महारथी

    इस हाई-प्रोफाइल डिनर में शामिल होने वालों की लिस्ट किसी टेक्नोलॉजी समिट से कम नहीं थी. इस डिनर में शामिल होने वालों में Google के CEO सुंदर पिचाई, Meta के मार्क ज़ुकरबर्ग, Apple के टिम कुक, Microsoft प्रमुख सत्य नडेला, Oracle CEO सफरा केट्ज, Micron के संजय मेहरोत्रा, Palantir के श्याम शंकर, Blue Origin के CEO डेविड लिम्प और OpenAI से सैम ऑल्टमैन व ग्रेग ब्रॉकमैन भी शामिल हुए.  ये डिनर पहले फ्लोरिडा के Mar-a-Lago में होना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते इसे वॉइट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया.

    एलन मस्क क्यों नहीं पहुंचे?

    जब इस डिनर की तस्वीरें और गेस्ट लिस्ट सामने आईं, तो सभी को इस बात ने चौंकाया कि मस्क उनमें शामिल नहीं थे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एलन मस्क को आमंत्रित ही नहीं किया गया था, जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन वो कुछ निजी कारणों से खुद नहीं आ सके. एलन मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए कहा,मुझे न्योता मिला था, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाया. मेरा एक प्रतिनिधि वहां मौजूद था.लेकिन वॉइट हाउस के एक अधिकारी ने अलग ही बात कही. उनके अनुसार, एलन मस्क का नाम आधिकारिक गेस्ट लिस्ट में नहीं था. यानी मामला जितना साफ दिखता है, उतना है नहीं.

    ट्रंप-मस्क संबंधों में आई दरार?

    कभी एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधने वाले ट्रंप और मस्क के रिश्तों में बीते कुछ समय में तनाव देखने को मिला है.2024 के चुनावी सीज़न में जहां एलन मस्क ने निश्चित रूप से किसी को समर्थन नहीं देने की बात कही थी, वहीं ट्रंप ने भी सार्वजनिक मंच से मस्क को "Drama King" कहकर संबोधित किया था. हाल ही में ट्रंप के "ब्यूटीफुल टैक्स" वाले बयान के बाद भी मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिससे यह अटकलें और तेज़ हो गईं कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक और निजी मतभेद गहराते जा रहे हैं.

    क्या मस्क को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया?

    यह सवाल अब खुलकर उठ रहा है.ट्रंप जिस तरह से अपनी बैठकों और सार्वजनिक छवियों को लेकर रणनीति बनाते हैं, उसे देखते हुए यह संभव है कि मस्क को जानबूझकर डिनर से दूर रखा गया हो.क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में उनके मुख्य प्रतियोगी सैम ऑल्टमैन और मार्क ज़ुकरबर्ग जैसे लोग प्रमुखता से नजर आए.

    यह भी पढ़ें: '150 साल जिंदा रहेंगे...', जिनपिंग और पुतिन की बात हुई लीक तो.... चीन ने करवा दिया ये काम; जानें क्यों