बांग्लादेश में हिंदू नेता की मौत पर भड़का अमेरिका, जारी कर डाली एडवाइजरी; जनता को दिया संदेश

    अगर आप या आपके कोई परिचित आने वाले दिनों में बांग्लादेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. अमेरिका ने एक बार फिर बांग्लादेश को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को वहां जाने से पहले "पुनर्विचार" करने की सख्त सलाह दी है.

    us issues advisory after death of hindu leader in bangladesh ban on dhaka
    Image Source: Social Media

    अगर आप या आपके कोई परिचित आने वाले दिनों में बांग्लादेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. अमेरिका ने एक बार फिर बांग्लादेश को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को वहां जाने से पहले "पुनर्विचार" करने की सख्त सलाह दी है.

    अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी इस एडवाइजरी में साफ-साफ कहा गया है कि देश में अशांति, अपराध, आतंकवाद और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. विशेष रूप से, चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (खगराचारी, रंगमती और बंदरबन जिलों) को पूरी तरह से 'नो गो ज़ोन' घोषित किया गया है.

    क्या है एडवाइजरी में खास?

    यात्रा पुनर्विचार करें: बांग्लादेश में अस्थिर हालात और सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए यात्रा पर पुनर्विचार की सलाह. खतरनाक ज़ोन घोषित: खगराचारी, रंगमती और बंदरबन जिलों की यात्रा न करने की चेतावनी, जहां अपहरण, सांप्रदायिक हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं आम हैं. अमेरिकी कर्मियों पर रोक: अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों को ढाका के बाहर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पूर्ण रोक. आपातकालीन मदद सीमित: एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि ढाका के बाहर अमेरिकी नागरिकों को आपातकाल में मदद करना सरकार के लिए मुश्किल हो सकता है.

    यह भी पढ़े: हाथ रखकर खांसने पर मजबूर हो जाएंगे जेलेंस्की! यूक्रेन ने कर ली बमों को अपग्रेड करने की बड़ी तैयारी

    हिंदू नेता की हत्या के बाद बढ़ी चिंता

    यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू समुदाय के नेता की हत्या कर दी गई. इस घटना ने देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी और अलगाववादी संगठन इन समुदायों को टारगेट कर रहे हैं.

    अमेरिकी यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

    इसी के साथ अमेरिका ने यात्रा करने से पहले जरूरी सलाह जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन से मंजूरी ज़रूर लें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेबकतरी और चोरी से सावधान रहें. किसी भी राजनीतिक या धार्मिक रैली से दूरी बनाए रखें. होटल बुकिंग और ट्रांसपोर्ट हमेशा रजिस्टर्ड और सुरक्षित माध्यम से ही करें.

    अमेरिकी सरकार को क्यों हो रही चिंता? 

    एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश में बुनियादी ढांचे की कमी और आपातकालीन सेवाओं की सीमित उपलब्धता के कारण अमेरिकी दूतावास तक भी नागरिकों की सहायता में देरी हो सकती है. ऐसे में अमेरिकी सरकार की यह चेतावनी सिर्फ एक फॉर्मेलिटी नहीं, बल्कि जमीनी हालात पर आधारित सख्त सुरक्षा चेतावनी है.