America Attack on Iran : US ने मिडिल ईस्ट से अपने नागरिकों को निकलने को कहा

    US asks its citizens to leave Middle East

    इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध अभी भी जारी है और इसमें अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। अमेरिका ने B-2 बॉम्बर्स के ज़रिए तीन ईरानी परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान पर भारी बम गिराते हुए तबाही मचा दी। इस बीच अमेरिका ने विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों और विदेशों की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है।