भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’…अमेरिका के अगले राजदूत ने दिया बड़ा बयान

    अमेरिका के भावी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत को लेकर ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति की प्राथमिकताओं का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर लगाम लगाना आने वाले समय में अमेरिका के लिए सबसे अहम मुद्दों में से एक होगा.

    US Ambassador for remarks on trade deal of america and india
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के भावी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत को लेकर ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति की प्राथमिकताओं का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर लगाम लगाना आने वाले समय में अमेरिका के लिए सबसे अहम मुद्दों में से एक होगा. गोर, जिन्हें हाल ही में भारत में राजदूत नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार टैरिफ को लेकर जारी मतभेद अब बहुत अधिक नहीं बचे हैं.

    एक मीडिया बातचीत में गोर ने कहा, “भारत से हमारी अपेक्षाएं अक्सर अन्य देशों की तुलना में अधिक होती हैं. हमें विश्वास है कि आने वाले कुछ हफ्तों में रूसी तेल खरीद को लेकर कोई ठोस समाधान सामने आ सकता है.” उन्होंने इस मसले को ट्रंप प्रशासन की “सर्वोच्च प्राथमिकता” बताया और संकेत दिए कि बातचीत की प्रक्रिया सक्रिय रूप से जारी है.

    टैरिफ विवाद जल्द होगा सुलझा

    व्यापारिक मोर्चे पर बात करते हुए गोर ने भरोसा जताया कि टैरिफ पर समझौता अब दूर नहीं है. उनके अनुसार, दोनों देश इस पर लगातार संवाद कर रहे हैं और “हम उस समझौते के बहुत करीब हैं, जिसमें दोनों पक्षों के हित सुरक्षित रहेंगे.”

    भारत को बताया 'रणनीतिक साझेदार'

    सर्जियो गोर ने भारत की भूमिका को लेकर एक सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसे "रणनीतिक साझेदार" करार दिया. उन्होंने कहा कि “भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक ताकत और सैन्य क्षमताएं इसे क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बनाती हैं. ट्रंप प्रशासन इन संबंधों को और गहराने के लिए प्रतिबद्ध है.”

    ट्रंप-मोदी संबंधों को बताया 'अविश्वसनीय'

    गोर ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंधों को भी खास तौर पर रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “जब भी राष्ट्रपति ट्रंप किसी देश पर सख्त रुख अपनाते हैं, तो वे उसके नेताओं की आलोचना करते हैं. लेकिन भारत को लेकर वे अक्सर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हैं. उनके बीच एक भरोसेमंद और गहरा संबंध है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद है.”

    अभी सीनेट की मुहर बाकी

    गौरतलब है कि सर्जियो गोर फिलहाल व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अगस्त 2025 में भारत के लिए अमेरिका का अगला राजदूत नामित किया था. हालांकि, अभी तक अमेरिकी सीनेट से उनकी नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है. अमेरिकी सीनेट समिति में गोर का परिचय देते हुए, सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा, “मैं सर्जियो गोर को लंबे समय से जानता हूं. वह भारत जैसे महत्वपूर्ण साझेदार के लिए उपयुक्त प्रतिनिधि साबित होंगे. भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते आने वाले समय में वैश्विक कूटनीति की दिशा तय कर सकते हैं.”

    यह भी पढ़ें: गाजा ही नहीं, पूरे फिलिस्तीन पर कब्जा करेगा इजरायल! नेतन्‍याहू ने कर द‍िए सिग्‍नेचर, जानें क्या है E1?