'मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कीजिए और...', गुवाहाटी में पीएम मोदी ने क्यों की लोगों से ऐसी अपील?

    पूर्वोत्तर भारत के विकास को नई रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के बाद दो दिवसीय असम दौरे पर पहुंचे. इस दौरे की शुरुआत गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन से हुई.

    PM Modi appeal to on flash light to guhwati know why
    Image Source: Social Media

    पूर्वोत्तर भारत के विकास को नई रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के बाद दो दिवसीय असम दौरे पर पहुंचे. इस दौरे की शुरुआत गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन से हुई. खास बात यह है कि यह टर्मिनल प्रकृति से प्रेरित थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसकी संकल्पना ‘बांस उद्यान’ पर आधारित है. रविवार को प्रधानमंत्री असम में करीब 15,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.


    उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकास को एक सामूहिक उत्सव बताते हुए लोगों से भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि यह दिन केवल असम के लिए नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट के विकास का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जब विकास की रोशनी फैलती है, तो जीवन की राहें नई ऊंचाइयों तक पहुंचती हैं. उन्होंने तालियों की गूंज के साथ पूरे देश को यह संदेश देने की बात कही कि असम आज विकास का जश्न मना रहा है.

    असम और पूर्वोत्तर से विशेष जुड़ाव

    प्रधानमंत्री मोदी ने असम की जनता के प्रति अपने आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों का प्रेम और स्नेह उन्हें लगातार प्रेरित करता रहा है. खासकर असम और पूर्वोत्तर की माताओं-बहनों का स्नेह उनके लिए ऊर्जा का स्रोत रहा है, जो क्षेत्र के विकास के प्रति उनके संकल्प को और मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर असम के विकास की कहानी में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.

    डबल इंजन सरकार और निरंतर विकास

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह ब्रह्मपुत्र नदी की धाराएं कभी रुकती नहीं हैं, उसी तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत असम में विकास की गति भी लगातार आगे बढ़ रही है. गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन इसी सोच का उदाहरण है. उन्होंने इस नई सुविधा के लिए असम के लोगों और पूरे देश को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह टर्मिनल न सिर्फ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि पूर्वोत्तर को देश और दुनिया से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगा.

    यह भी पढ़ें: ‘नेतृत्व एक होता है, सेवा अनेक करते हैं’, विदेश मंत्री ने किया ‘हनुमान जी’ का जिक्र