प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को राज्य के औद्योगिक और कृषि विकास से जोड़कर देखा जा रहा है. डिब्रूगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने यहां एक नए खाद कारखाने की आधारशिला रखी और इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि असम में तेजी से बढ़ता औद्योगीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी राज्य के युवाओं को आगे बढ़ने और बड़े सपने देखने का आत्मविश्वास दे रही है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार उन समस्याओं का समाधान कर रही है, जो दशकों तक कांग्रेस की नीतियों की वजह से पैदा हुईं. पीएम मोदी के मुताबिक असम ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में खाद कारखाने बंद हो गए थे, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
किसानों की बदली स्थिति का जिक्र
पीएम मोदी ने पुराने दौर की याद दिलाते हुए कहा कि कभी किसानों को यूरिया के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था और कई बार हालात इतने खराब हो जाते थे कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उनकी सरकार पूरी ताकत के साथ काम कर रही है, ताकि किसान सम्मान और सुविधा दोनों के साथ खेती कर सकें.
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
डिब्रूगढ़ की जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश विरोधी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अपने वोटबैंक की राजनीति करती है और असम की जमीन, जंगल और पहचान से उसे कोई मतलब नहीं है. पीएम के अनुसार कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने की नीति अपनाती रही है, जिससे स्थानीय लोगों के अधिकार और पहचान पर खतरा पैदा हुआ.
किसानों के साथ बीज से बाजार तक सरकार
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा सरकार किसानों के साथ बीज से लेकर बाजार तक मजबूती से खड़ी है. खेती से जुड़े खर्चों के लिए सीधे किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि भेजी जा रही है, ताकि उन्हें कर्ज के लिए भटकना न पड़े. पीएम मोदी ने बताया कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जो सरकार की किसान-केंद्रित सोच को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने बढ़ाए किराए, अब सफर करना होगा कितना महंगा और कब से लागू होगा? पढ़ें डिटेल