Jammu NIA Office: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले जम्मू के सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक ऐसा संदिग्ध उपकरण बरामद किया है, जिसने खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. यह बरामदगी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय के बेहद नजदीक हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
रविवार, 21 दिसंबर 2025 को नियमित निगरानी और चेकिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक असॉल्ट राइफल में इस्तेमाल होने वाला टेलीस्कोप बरामद किया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह टेलीस्कोप चीन की एक कंपनी में बना हुआ है. संवेदनशील इलाके में इस तरह के सैन्य उपकरण का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चेतावनी माना जा रहा है.
#Sidra #Jammu
— OSINT J&K (@OSINTJKL) December 21, 2025
Amid heightened security alert J&K Police recovered a Chinese-made telescope of an assault rifle from Sidra area of Jammu district suspicious equipment was detected during routine surveillance and checking near the high-security zone
More Details are Awaited pic.twitter.com/PiPfvHbeUx
हाई-सिक्योरिटी जोन में संदिग्ध बरामदगी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह टेलीस्कोप NIA मुख्यालय के पास एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र में मिला. जैसे ही इसकी सूचना मिली, जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. एहतियात के तौर पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. सुरक्षा बलों ने आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की कड़ी जांच शुरू कर दी है.
अधिकारियों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, क्योंकि जिस स्थान से यह उपकरण मिला है, वह पहले से ही कई सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रहता है. ऐसे में इस बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालिया मुठभेड़ से जुड़ सकते हैं तार
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. 15 दिसंबर 2025 को उधमपुर जिले के मजालता इलाके के सुआं गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था.
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) भीम सेन तुती ने उस समय बताया था कि सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम शामिल थी.
जांच एजेंसियां सतर्क, सुरक्षा कड़ी
सिदरा इलाके में हुई ताजा बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं. जम्मू शहर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. खुफिया इनपुट्स के आधार पर आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
फिलहाल पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक बयान देने की बात कही जा रही है. लेकिन इतना साफ है कि NIA मुख्यालय के पास मिला यह संदिग्ध उपकरण सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
यह भी पढ़ें- 90% से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित... अरावली पर्वतमाला को लेकर भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान आया सामने