साहिबगंज (झारखंड): सोमवार देर रात झारखंड के साहिबगंज जिले में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह घटना रात करीब तीन बजे बरहेट एमजीआर लाइन पर हुई. हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि चार CISF जवान घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी पर खड़ी थी, जब दूसरी तेज गति से उसी ट्रैक पर आ गई और सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से कोयला लदी एक ट्रेन में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं.
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले लोको पायलटों की पहचान अंबुज महतो (बोकारो) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों को बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है.
कोयला परिवहन मार्ग पर हादसा
यह हादसा झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के बीच कोयला परिवहन के लिए संचालित एमजीआर लाइन पर हुआ. इस रूट पर नियमित रूप से कोयला लदी मालगाड़ियां चलती हैं.
रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिवहन को बहाल किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए सस्ता, फोर व्हीलर खरीदना महंगा, MSSC बंद, 1 अप्रैल से हुए ये बड़े बदलाव