'कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बिना कारण रोते रहते हैं', तमिलनाडु में पीएम मोदी ने किसपर साधा निशाना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका का दौरा पूरा करने के बाद तमिलनाडु पहुंचकर रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए और डीएमके सरकार पर निशाना साधा.

Some people have a habit of crying without any reason whom did PM Modi target in Tamil Nadu
पीएम मोदी/Photo- X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका का दौरा पूरा करने के बाद तमिलनाडु पहुंचकर रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए और डीएमके सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रविवार (06 अप्रैल, 2025) को एक रैली को संबोधित किया.

तमिलनाडु का विकास और भारत की ग्रोथ

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के विकास को लेकर कहा, “विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा योगदान है. मैं मानता हूं कि तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी.” उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार ने दिया है.

डीएमके सरकार पर हमला

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बिना कारण रोते रहते हैं. उन्होंने कहा, “2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट्स के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये ही मिलते थे, जबकि इस वर्ष तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और भारत सरकार यहां के 77 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रही है, जिसमें रामेश्वरम रेलवे स्टेशन भी शामिल है.”

भारतीय अर्थव्यवस्था में दोगुनी वृद्धि

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस तेज़ वृद्धि का एक बड़ा कारण भारत का बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है. पिछले 10 वर्षों में रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली, पानी और गैस पाइपलाइन के लिए बजट को लगभग 6 गुना बढ़ाया गया है.

देशभर में हो रहे मेगा प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज देश में तेज़ी से मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. आप नॉर्थ में जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज ‘चिनाब ब्रिज’ को देख सकते हैं. वेस्ट में मुंबई में देश का सबसे लंबा सी ब्रिज ‘अटल सेतु’ बन चुका है. ईस्ट में असम में ‘बोगीबील ब्रिज’ है. साउथ में पंबन ब्रिज, जो कि दुनिया के गिने-चुने वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज में से एक है, का निर्माण पूरा हुआ है.”

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सराहना की और तमिलनाडु के लोगों से समर्पण और एकजुटता के साथ राज्य और देश की प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- 'रेडी टु रोर'... 4 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, MI ने पोस्ट कर दी जानकारी