Weather Update: भारत में कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. हालांकि बदले हुए इस मौसम के कारण लोगों को चिलचिलाती हुई गर्मी से राहत तो मिली है. लेकिन इस बीच विभाग की ओर से लोगों को आंधी की चेतावनी भी दी गई है. इसके साथ-साथ कई राज्यों में बारिश और हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 12 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 12 अप्रैल को धूल भरी आंधी चल सकती है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
यह भी पढ़े: छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि, अमित शाह बोले- 'न भाग्य उनके साथ था, न सेना, लेकिन...'
मध्य भारत और महाराष्ट्र
12 से 14 अप्रैल के बीच मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का असर रहेगा. असम और मेघालय में 12 से 14 अप्रैल, अरुणाचल प्रदेश में 12 और 14 अप्रैल, और ओडिशा में 14 और 15 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत तमिलनाडु और केरल में भी 12 अप्रैल को तेज बारिश का अनुमान है.
क्यों बदल रहा है मौसम?
जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. मध्य प्रदेश और असम में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसका असर तेलंगाना, बंगाल की खाड़ी और आसपास के राज्यों पर पड़ रहा है. कुल मिलाकर: 12 से 15 अप्रैल के बीच देश के कई राज्यों में बारिश, बिजली गिरने, आंधी और ओलावृष्टि का खतरा है. किसानों और आम लोगों को सलाह दी जाती है कि मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान दें और सुरक्षित रहें.