UPI DOWN: शनिवार सुबह देशभर में यूपीआई (Unified Payments Interface) एक बार फिर ठप हो गया. इस तकनीकी दिक्कत की वजह से लाखों लोग डिजिटल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. इसका असर PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय ऐप्स पर भी दिखा, जिनसे हर दिन करोड़ों का लेनदेन होता है.
यूपीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
DownDetector की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक 1,168 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. इनमें से Google Pay पर 96 और Paytm पर 23 यूजर्स को दिक्कत हुई. अभी तक यूपीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बीते कुछ हफ्तों में यूपीआई सेवा कई बार बंद हो चुकी है. इससे आम लोगों के साथ-साथ दुकानदार और व्यापारी भी परेशान हैं.
26 मार्च को यूपीआई करीब 2 से 3 घंटे के लिए बंद रहा
इससे पहले भी, 26 मार्च को यूपीआई करीब 2 से 3 घंटे के लिए बंद हो गया था. उस वक्त नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया था कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ था. उस दिन भी पूरे देश में डिजिटल लेनदेन करने में लोगों को काफी दिक्कत हुई थी. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ये समस्या जल्दी ठीक हो, ताकि रोजमर्रा के डिजिटल पेमेंट फिर से आसान हो जाएं.
ये भी पढ़ेंः लव के लिए कुछ भी करेगा! गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डालकर हॉस्टल में घुसा लड़का... फिर जो हुआ, वो बहुत मजेदार है!