'रेडी टु रोर'... 4 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, MI ने पोस्ट कर दी जानकारी

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरकार चार महीने के ब्रेक के बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं. कमर की चोट के कारण सीजन के पहले चार मैचों से बाहर रहने के बाद, बुमराह अब टीम से जुड़ चुके हैं.

Ready to roar Jaspreet Bumrah will return to the field after 4 months MI posted the information
जसप्रीत बुमराह/Photo- X

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरकार चार महीने के ब्रेक के बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं. कमर की चोट के कारण सीजन के पहले चार मैचों से बाहर रहने के बाद, बुमराह अब टीम से जुड़ चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर 'रेडी टु रोर' मैसेज पोस्ट कर उनके वापस आने की खबर दी, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है.

BGT के दौरान लगी थी चोट

बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लोअर बैक इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा था. उन्होंने पिछले कुछ सप्ताह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब के दौरान बिताए. अब उनकी वापसी से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी.

मुंबई इंडियंस के लिए चुनौतीपूर्ण सीजन

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अब तक संघर्ष करना पड़ा है. टीम ने चार में से तीन मुकाबले गंवाए हैं.

पहला मैच: चेन्नई सुपर किंग्स से 4 विकेट से हार

दूसरा मैच: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार

तीसरा मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार वापसी, 8 विकेट से जीत

चौथा मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन से करीबी हार

अभी तक मुंबई इंडियंस के 4 मैचों में सिर्फ 2 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. बुमराह की वापसी से टीम की बॉलिंग अटैक को नया बल मिलेगा.

मयंक यादव भी कर सकते हैं वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं. पिछले IPL सीजन में चोटिल होने के बाद, उन्होंने केवल तीन घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे.

मयंक कोच जस्टिन लैंगर की नजर में फिट

लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा, "मयंक NCA में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैंने उनके बॉलिंग वीडियो देखे हैं और वे लगभग 90-95% फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, जो भारतीय क्रिकेट और IPL दोनों के लिए बेहद अच्छा संकेत है. पिछले सीजन उनकी स्पीड और बॉलिंग स्किल्स कमाल की थीं."

IPL डेब्यू में मयंक का रिकॉर्ड प्रदर्शन

मयंक यादव ने पिछले सीजन IPL में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे. वे डेब्यू मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बने.

  • उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था.
  • उनकी 24 में से 6 गेंदों की स्पीड 150 किमी/घंटा से ऊपर रही.
  • सभी 24 गेंदें 140 किमी/घंटा से अधिक की स्पीड से फेंकी गईं.

IPL 2024 को मिलेगी नई ऊर्जा

जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव की वापसी से IPL 2024 में बॉलिंग का स्तर और रोमांच बढ़ने वाला है. जहां मुंबई इंडियंस को अपने अनुभवी पेसर से मजबूती मिलेगी, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने युवा स्पीडस्टर से फायदा होगा. फैंस अब इन दोनों गेंदबाजों को फिर से एक्शन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब चिकन नेक के पास मंडराएंगे चीन-पाकिस्तान, बांग्लादेश के इस फैसले से बढ़ेगी भारत की टेंशन!