Andhra Pradesh Blast Cracker Factory: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम गांव में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के गृह मंत्री ने इस हादसे में हुई मौतों की पुष्टि की है. इस मामले पर सीएम चंद्रबाबू नायडू का भी बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का बयान
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में हुए धमाके में मजदूरों की मौत बहुत दुखद है. उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री अनिता से बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली. सीएम ने निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और हर तरह की मदद दी जाएगी. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से इस हादसे की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.
दो की हालत गंभीर
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद प्रशासन शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में लगा हुआ है.
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की 105वीं वर्षगांठ पर दी श्रद्धांजलि, इन नेताओं ने भी किया पोस्ट
धमाके की वजह साफ नहीं
जिला पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि अभी तक धमाके की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. दोपहर करीब 12:45 बजे यह हादसा हुआ, जिसके बाद से पुलिस और राहत टीमें मौके पर जुटी हुई हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं.
विपक्ष ने भी जताया दुख
वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया और सरकार से पीड़ितों की मदद करने की अपील की. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें. यह हादसा पूरे इलाके में दहशत और दुख का माहौल बना गया है. प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.