कुरान, कलम और कागज की डिमांड... NIA की कस्टडी में तहव्वुर राणा ने मांगी ये चीजें

मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को पूछताछ का दूसरा दिन था.

Tahawwur Rana demand NIA custody
तहव्वुर राणा | Photo: ANI

मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को पूछताछ का दूसरा दिन था. पहले दिन उससे तीन घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे. फिलहाल राणा एनआईए की हिरासत में है और उसे नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. उसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

राणा ने मांगी कुरान, कलम और कागज

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तहव्वुर राणा ने सेल के अंदर कुरान, कलम और कागज की मांग की थी. एनआईए अधिकारियों ने बताया कि राणा के साथ कोई खास या अलग व्यवहार नहीं किया जा रहा है, जैसा किसी भी अन्य गिरफ्तार आरोपी के साथ किया जाता है, वैसा ही राणा के साथ भी किया जा रहा है. उसकी मांग पर उसे कुरान की एक प्रति दी गई है. उसे एजेंसी मुख्यालय में रोज़ाना पांच वक्त की नमाज पढ़ते देखा गया है.

कलम और कागज देने के बाद रखी जा रही कड़ी निगरानी

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि राणा को कलम और कागज भी दिए गए हैं, लेकिन यह ध्यान रखा जा रहा है कि वह कलम से खुद को नुकसान न पहुंचाए. इसलिए उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल उसने कोई और मांग नहीं की है.

वकील से मिलने और मेडिकल जांच की सुविधा

राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति है और हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है. उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर गुरुवार शाम भारत लाया गया था. शुक्रवार सुबह उसे एनआईए मुख्यालय लाया गया और तभी से जांच एजेंसी उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उसे 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा गया है और उस पर यूएपीए (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हिंद महासागर में तुर्की के 'खलीफा' एर्दोगन का बरसेगा कहर, इजरायल भी सदमे में; पाकिस्तान का नाम क्यों आया?