जहाजों को डूबोने वाली मिसाइलें किसको बेच रहा भारत का 'दोस्त'? भड़क उठेंगे तुर्की के 'खलीफा' एर्दोगन

    भारत के करीबी दोस्त फ्रांस ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए ग्रीस के साथ एक बड़ा रक्षा समझौता कर लिया है. ग्रीस ने फ्रांस से 16 एंटी-शिप मिसाइलें खरीदने का फैसला किया है.

    ship sinking missiles Türkiye Erdogan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत के करीबी दोस्त फ्रांस ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए ग्रीस के साथ एक बड़ा रक्षा समझौता कर लिया है. ग्रीस ने फ्रांस से 16 एंटी-शिप मिसाइलें खरीदने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी ग्रीस के रक्षा मंत्री निकोस डेंडियास ने सोमवार को दी. तुर्की और ग्रीस के बीच पहले से ही तनाव चल रहा है और ऐसे में फ्रांस का यह समझौता तुर्की के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

    ये मिसाइलें फ्रांस की बनाई हुई एक्सोसेट मिसाइलें हैं, जिन्हें दुश्मन के युद्धपोतों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस समझौते पर ग्रीस के रक्षा मंत्री और फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दस्तखत किए. हालांकि, इस सौदे की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

    बेलहारा फ्रिगेट और क्रूज मिसाइलें खरीदेगा ग्रीस

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में ही फ्रांस और ग्रीस के बीच एक बड़ा डिफेंस डील हुआ था, जिसमें ग्रीस ने फ्रांस से तीन युद्धपोत (फ्रिगेट) और 24 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने पर सहमति दी थी. अब इस डील में और विस्तार करते हुए ग्रीस फ्रांस से एक और बेलहारा फ्रिगेट और क्रूज मिसाइलें खरीदने जा रहा है.

    ग्रीस ने अपने रक्षा बजट में 2036 तक 25 अरब यूरो (करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये) खर्च करने की योजना बनाई है. इस बजट का इस्तेमाल न सिर्फ पारंपरिक हथियारों पर बल्कि नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड कमांड सिस्टम में भी निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि ग्रीस की सेना और ज्यादा ताकतवर बन सके.

    एजियन सागर को लेकर लंबे समय से विवाद

    गौरतलब है कि ग्रीस और तुर्की के बीच एजियन सागर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. ग्रीस के पास इस समुद्र में कई छोटे-बड़े द्वीप हैं जो तुर्की की सीमा के बहुत करीब हैं. ग्रीस का दावा है कि वह समुद्र में 12 नॉटिकल मील तक का क्षेत्र अपने अधिकार में रखता है, जबकि तुर्की इस दावे को सिर्फ 6 नॉटिकल मील तक ही मानता है.

    इसके चलते दोनों देशों के बीच अकसर हवा में टकराव की स्थिति बन जाती है और कई बार तो ऐसा लगा कि युद्ध छिड़ सकता है. इसके अलावा भूमध्य सागर में तेल और गैस के भंडार मिलने के बाद ग्रीस, इजरायल और साइप्रस ने मिलकर समझौते किए हैं, जिसे तुर्की अपने आर्थिक क्षेत्र में दखल मानता है. यही वजह है कि तुर्की और ग्रीस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, और ऐसे में फ्रांस के साथ हुआ ये समझौता ग्रीस के लिए बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए नजर आईं प्रिंसिपल, दिल्ली यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल