क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए नजर आईं प्रिंसिपल, दिल्ली यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल

    दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

    Delhi University principal video viral
    वीडियो ग्रैब | Photo: X

    दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कॉलेज की क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए नजर आ रही हैं. कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन प्रिंसिपल वत्सला ने साफ कहा है कि यह एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

    क्लासरूम के तापमान को कम करने का तरीका

    उन्होंने बताया कि यह रिसर्च प्रोजेक्ट कॉलेज की एक फैकल्टी मेंबर द्वारा शुरू किया गया है, जिसका मकसद है कि पारंपरिक भारतीय तरीकों का इस्तेमाल करके क्लासरूम के तापमान को कम किया जाए. फिलहाल यह प्रयोग पोर्टा केबिन में किया जा रहा है.

    डॉ. वत्सला ने बताया कि उन्होंने खुद भी एक पोर्टा केबिन की दीवार पर गोबर का लेप किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक तत्वों का उपयोग करना नुकसानदायक नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अधूरी जानकारी के आधार पर गलत राय बना रहे हैं.

    क्लासरूम को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने की कोशिश

    उन्होंने यह भी बताया कि क्लासरूम को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है ताकि छात्रों और शिक्षकों को एक बेहतर माहौल मिल सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज के कुछ और कर्मचारी भी इस काम में उनका साथ दे रहे हैं. प्रिंसिपल ने एक संदेश में लिखा कि जिन क्लासरूम्स में यह काम हो रहा है, वे जल्द ही नए रूप में छात्रों को उपलब्ध होंगे और यह प्रयास पढ़ाई के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में है.

    लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी और यह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर है. कॉलेज में कुल पांच ब्लॉक हैं, और इस रिसर्च प्रोजेक्ट का काम फिलहाल एक ब्लॉक में चल रहा है. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि एक हफ्ते में इस रिसर्च के नतीजे भी सामने रखे जाएंगे.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में फिर हाइजैक होने वाली थी ट्रेन? शहबाज की बढ़ी टेंशन; जानिए यात्रियों के साथ क्या किया