'मैं शराब नहीं पीती...', शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत क्यों दे रहीं सफाई; जानिए पूरा मामला

    बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्म इंडस्ट्री से न जुड़ी हों, लेकिन उनकी सोच, व्यक्तित्व और जीवनशैली अकसर सुर्खियों में रहती है.

    Shahid Kapoor wife Mira Rajput clarification
    मीरा राजपूत | Photo: Instagram

    बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्म इंडस्ट्री से न जुड़ी हों, लेकिन उनकी सोच, व्यक्तित्व और जीवनशैली अकसर सुर्खियों में रहती है. ग्लैमर और बिजनेस के मेल के इस दौर में, मीरा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में यह साफ किया कि वह सिर्फ लोकप्रियता या पैसे के लिए अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेंगी.

    शाकाहार और संयम का जीवन

    मीरा राजपूत कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी जितनी आकर्षक दिखती है, उतनी ही सादगी उनके जीवन में झलकती है. मीरा ने फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में बताया कि वह पूर्ण शाकाहारी हैं और अपने खानपान को लेकर बेहद सजग रहती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, "मैं न अंडा खाती हूं, न शराब पीती हूं. यह मेरी व्यक्तिगत पसंद नहीं, बल्कि मेरे जीवन मूल्यों का हिस्सा है."

    बिज़नेस ऑफर ठुकराने पर मीरा की साफ बात

    इस इंटरव्यू में मीरा ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया, जब किसी ने उन्हें रेस्टोरेंट बिजनेस में निवेश करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने विनम्र लेकिन दृढ़ता से इनकार करते हुए कहा, "मैं शाकाहारी हूं और शराब नहीं पीती, इसलिए ऐसा कोई व्यवसाय जो इन चीजों को बढ़ावा देता हो, वह मेरे लिए नहीं है. मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन मैं अपने मूल्यों से समझौता नहीं करूंगी." यह बयान आज के दौर में एक सशक्त उदाहरण है कि व्यक्ति ग्लैमर वर्ल्ड में रहकर भी अपनी सीमाएं और सिद्धांत तय कर सकता है.

    'सुनो अपनी अंतरात्मा की आवाज'

    एक पब्लिक फिगर होने के नाते मीरा स्वीकार करती हैं कि उन्हें अक्सर कई प्रकार की राय और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन उनका मानना है कि "कभी-कभी सबसे ज़रूरी होता है अपनी ही आवाज़ को सुनना." उन्होंने कहा, "दूसरों को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन आपको तय करना है कि कौन-सी बात आपको प्रभावित करेगी और कौन-सी नहीं. आत्म-विश्लेषण और आत्म-स्वीकृति ही आपको संतुलन में रखती है."

    ‘अपने सिद्धांतों को मत खोइए’

    मीरा ने बातचीत को खत्म करते हुए एक गहरा संदेश दिया — "दुनिया कुछ भी कह सकती है. उनकी अपनी सोच हो सकती है, लेकिन जरूरी है कि आप खुद को जानें, अपनी गलती स्वीकारें और सुधार करें. यही ईमानदारी है, यही व्यक्तित्व है. आप जो हैं, उस पर अडिग रहिए."

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से 'दोस्ती' का नतीजा, सेना के बगावत पर दहाड़ मारकर रोने लगे यूनुस; कहा- इस्तीफा दे दूंगा