रूस ने दी तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी... ट्रंप की 'हेकड़ी' निकालेंगे पुतिन, दुनिया में होगा मौत का तांडव!

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में है. इस बार वजह बने हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बेहद तीखी टिप्पणी की है.

    Russia threatens Third World War Putin Trump
    पुतिन | Photo: X

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में है. इस बार वजह बने हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बेहद तीखी टिप्पणी की है. ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह युद्धविराम वार्ता को नजरअंदाज कर “आग से खेल” रहे हैं.

    यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूस ने यूक्रेन पर सबसे भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जो फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे खतरनाक माने जा रहे हैं. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी इलाकों में तेज़ी से बढ़त बना रही है.

    ट्रंप बोले- मेरे न होने पर रूस में बहुत बुरा हो चुका होता

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पुतिन को शायद ये अंदाज़ा नहीं है कि अगर मैं राष्ट्रपति न होता, तो अब तक रूस में कई भयानक चीजें घट चुकी होतीं. और मेरा मतलब है, बहुत ही बुरी चीजें. वह आग से खेल रहे हैं.”

    हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि ये "बुरी चीजें" क्या हो सकती थीं. अतीत में ट्रंप खुद को पुतिन के साथ अच्छे रिश्तों वाला नेता बताते रहे हैं और कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि यदि वे सत्ता में होते तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.

    रूस का पलटवार: मेदवेदेव ने दी WWIII की चेतावनी

    ट्रंप की तीखी टिप्पणी का जवाब देने में रूस ने देर नहीं लगाई. रूस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के बयान को खारिज करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे डाली. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “ट्रंप जिस 'बहुत बुरी चीज़' की बात कर रहे हैं, वह केवल एक हो सकती है – WWIII (तृतीय विश्व युद्ध). मुझे उम्मीद है कि ट्रंप इस बात को समझते होंगे.”

    ट्रंप ने पहले भी पुतिन को बताया था 'पागल'

    इससे पहले ट्रंप ने रविवार को एक अन्य पोस्ट में पुतिन को लेकर कहा था कि यूक्रेन पर हालिया हवाई हमलों से साफ है कि वह “पूरी तरह पागल हो चुके हैं.” पिछले सप्ताह दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे लंबी फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद पुतिन ने संकेत दिया था कि रूस एक संभावित शांति समझौते पर यूक्रेन के साथ चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी युद्धविराम समझौते में एक तय समयसीमा तय करना ज़रूरी होगा.

    ये भी पढ़ेंः टॉयलेट सीट उखाड़ा, दीवार तोड़ा... अमेरिका की जेल से ऐसे फरार हुए 10 कैदी, टीवी से पुलिस को मिली सूचना