टॉयलेट सीट उखाड़ा, दीवार तोड़ा... अमेरिका की जेल से ऐसे फरार हुए 10 कैदी, टीवी से पुलिस को मिली सूचना

    अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन, बल्कि पूरे देश की जेल प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

    10 prisoners escaped from US jail
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन, बल्कि पूरे देश की जेल प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. यहां की ऑरलियन्स पैरिश करेक्शनल जेल से 10 कैदी टॉयलेट सीट हटाकर दीवार तोड़कर फरार हो गए. यह घटना किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन ये हकीकत है — और साथ ही एक गंभीर प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है.

    सुबह तक भनक नहीं लगी, पांच अब भी फरार

    जेल प्रशासन को सुबह 8:30 बजे तक इस फरारी की भनक तक नहीं लगी. जब तक सुरक्षाकर्मी जागरूक हुए, तब तक कैदी भाग चुके थे. कुछ कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया, लेकिन 5 अब भी फरार हैं. सबसे बड़ा खतरा है एंटोनी मैसी से — एक कुख्यात अपराधी, जिस पर रेप, अपहरण जैसे संगीन आरोप हैं और जो इससे पहले भी तीन बार जेल से भाग चुका है.

    पूर्व जेल अधीक्षक बोले- यह केवल लापरवाही नहीं...

    पूर्व संघीय वार्डन कैमरन लिंडसे ने इस घटना को जेल प्रणाली की एक "सिस्टमेटिक फेल्योर" बताया. उन्होंने Fox News Digital को बताया कि "कैदियों का टॉयलेट सीट तोड़कर भाग निकलना अकल्पनीय होना चाहिए. यह सालों की प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है."

    साल 2013 से यह जेल एक संघीय निगरानी के अधीन है, क्योंकि यहां नागरिक अधिकारों का उल्लंघन पाया गया था. 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, जेल सिर्फ 42% आवश्यकताओं का पूर्ण पालन करती है, जबकि 53% मामलों में अधूरा क्रियान्वयन है.

    सुरक्षा में खामियां: खतरनाक कैदियों को मिली छूट

    रिपोर्ट में इस बात का भी ज़िक्र है कि जेल में हिंसा, हथियार बनाना, ड्रग्स का इस्तेमाल और उगाही जैसे गंभीर अपराधों की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लिंडसे ने सवाल उठाया कि मैसी जैसे हाई-रिस्क कैदी को सामान्य कैदियों के साथ क्यों रखा गया? और उसकी निगरानी हर 30 मिनट पर क्यों नहीं हो रही थी? जेल प्रशासन ने आपातकालीन प्रोटोकॉल तक सक्रिय नहीं किया. भागने के बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी टीवी न्यूज़ से मिली, जो एक बेहद चिंताजनक स्थिति है.

    शेरिफ ने साधी चुप्पी, भविष्य में संकट गहराने की आशंका

    शेरिफ सुसान हटसन ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना जेल के लंबे समय से चले आ रहे संकट और सुधारों की कमी को उजागर करती है. यदि इतने खतरनाक अपराधियों को रोकने की व्यवस्था इतनी कमजोर है, तो भविष्य में और भी बड़ी सुरक्षा चुनौतियां सामने आ सकती हैं.

    ये भी पढ़ेंः हर हफ्ते कोरोना से 350 लोगों की मौत... इस देश के आंकड़ों ने डराया, भारत में कितना खतरा?