'मेरी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी', विवाद के बाद अपने पहले पॉडकास्ट में बोले रणवीर इलाहाबादिया

समय रैना के ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो से विवादों में फंसे रणवीर इलाहबादिया ने एक बार फिर से नई शुरुआत की है. हाल ही में उनका नया पोडकास्ट यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इस पोडकास्ट में बौध भिक्षु वहा रिनपोछे से पॉडकास्टर ने बातचीत की.

'मेरी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी', विवाद के बाद अपने पहले पॉडकास्ट में बोले रणवीर इलाहाबादिया
Image Source: Social Media

समय रैना के ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो से विवादों में फंसे रणवीर इलाहबादिया ने एक बार फिर से नई शुरुआत की है. हाल ही में उनका नया पोडकास्ट यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इस पोडकास्ट में बौध भिक्षु वहा रिनपोछे से पॉडकास्टर ने बातचीत की. 

मेंटल हेल्थ खराब हुई थी 

रणवीर ने अपने गेस्ट से बातचीत करते हुए इस विवाद के कारण क्या कुछ उन्हें फेज करना पड़ा इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह विवाद के कारण उनकी मेंटल हेल्थ काफी खराब हो गई थी. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के उस रूप को देखा जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. 

मैंने क्या-क्या गलतियां की हैं? 

रणवीर का कहना है कि यह विवाद उनके लिए एक सबक साबित हुआ. जो कुछ हुआ उसका उनपर बहुत असर पड़ा. रणवीर ने कहा कि मैं यह समझने की कोशिश कर रहा था कि आखिर जब वो कमेंट मैंने किया तो उससे पहले मैंने कितनी गलतियां अपनी लाइफ में की होंगी. इसे ओवरकम करने के लिए वो मैडिटेशन कर रहे थे. अपने दिलों-दिमाग को शांत करने की कोशिश में जुटे हुए थे. रणवीर ने कहा कि मेरा परिवार परेशान था. उन्हें परेशान देखकर मुझे भी काफी परेशानीहो रही थी. लेकिन इन सबसे उन्होंने ये समझा कि उन्हें अपनी टीम और अपने परिवार को संभालना है. 

मेरी गलती थी इसलिए लोग गुस्सा हुए 

अपने इस पॉडकास्ट में रणवीर ने एक्सेप्ट किया और कहा कि ‘यह मैं बिल्कुल नहीं कह रहा कि मेरी गलती नहीं थी. मैं गलत था और मेरी गलती थी इसलिए दुनिया मुझसे गुस्सा हुई और उस गुस्से को मैंने देखा है. लेकिन इस समय में मैंने इनसानों और दुनिया को बेहद गहराई से जाना है.  रणवीर ने कहा कि मैं सिर्फ काम करना चाहता हूं और बहुत मेहनत करना चाहता हूं’. 

एक्शन और मेहनत से निकलना होगा 

इस सिचुएशन से बाहर निकलने को लेकर रणवीर बोले कि मुझे कुछ लोगों ने कहा कि अब 1 या फिर 2 सालों के लिए कंटेंट क्रिएशन से उन्हें ब्रेक ले-लेना चाहिए. पर उनका मानना है कि अपने काम और मेहनत से इस मुकाम को उन्होंने हासिल किया है. इसलिए यदि इस दलदल से निकलना है तो एक्शन और मेहनत से ही निकलना होगा.