सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां बिहार के मतदाताओं से ‘विकसित बिहार’ के लिए NDA को वोट देने की अपील की, वहीं महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का जिक्र करते हुए वहां मौजूद जनता से तालियां बजवाकर उन्हें बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत केवल एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की बेटियों के सशक्तिकरण की पहचान है. उन्होंने इसे हर भारतीय परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया और विशेष रूप से मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाली महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद देश का नाम रोशन किया.