इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी 'बोट' के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने हाल ही में कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल द्वारा भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के लिए दी गई सलाह का समर्थन किया है. गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स से अपील की थी कि वे किराने के सामान की डिलीवरी जैसे उपभोक्ता-केंद्रित व्यवसायों से आगे बढ़ें और अधिक उन्नत टेक्नोलॉजी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें.
गुप्ता ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
अमन गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स को फूड डिलीवरी और ऑनलाइन गेमिंग जैसे बिजनेस मॉडल से परे जाकर नई तकनीकी क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 'स्टार्टअप महाकुंभ' के उद्घाटन के दौरान गोयल का पूरा भाषण सुना और इसमें उनकी कही बातों को समझा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पीयूष गोयल का उद्देश्य फाउंडर्स के खिलाफ नहीं था, बल्कि उनका संदेश था कि भारत को दुनिया का नेतृत्व करने के लिए ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने होंगे.
It’s not every day that the government asks founders to dream bigger.
— Aman Gupta (@amangupta0303) April 6, 2025
But at Startup Mahakumbh, that’s exactly what happened. I was there. I heard the full speech. Hon. Minister @PiyushGoyal Ji isn’t against founders. He believes in us.His point was simple: India has come far,… pic.twitter.com/bA4ontAz1M
स्टार्टअप्स को हाई-टेक्नोलॉजी सेक्टर्स पर ध्यान देने की सलाह
गुप्ता ने यह भी कहा कि यह एक बहुत ही असामान्य बात है कि सरकार फाउंडर्स से बड़े सपने देखने के लिए कहे, और यही काम केंद्रीय मंत्री ने स्टार्टअप महाकुंभ में किया. उनका कहना था कि गोयल का उद्देश्य स्टार्टअप्स को प्रेरित करना था, ताकि वे अधिक प्रौद्योगिकी-आधारित क्षेत्रों जैसे एआई, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करें.
पीयूष गोयल की टिप्पणी पर विवाद
गुरुवार को 'स्टार्टअप महाकुंभ' के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स से अपील की थी कि वे ग्रॉसरी सप्लाई और आइसक्रीम जैसे क्षेत्रों से हटकर सेमीकंडक्टर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और एआई जैसे हाई-टेक्नोलॉजी सेक्टर्स पर ध्यान दें. उनके इस बयान का विरोध कई स्टार्टअप फाउंडर्स ने किया था, जिनमें जेप्टो के CEO आदित पलीचा, जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा शामिल हैं.