जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, छात्रों से भरी बस पलटी; 1 की मौत, कई घायल

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के वोधपोरा इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया.

Tragic accident in Handwara Jammu and Kashmir
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के वोधपोरा इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. कॉलेज छात्रों से भरी एक बस अचानक पलट गई, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और 23 अन्य छात्र घायल हो गए.

पूरे इलाके में अफरा-तफरी

अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बस का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में सदमा फैल गया.

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हंदवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल पहुंचाया गया.

एक छात्रा की मौत

अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है. इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने इस हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना कैसे हुई.

ये भी पढ़ेंः तहव्वुर राणा उगल रहा मुंबई अटैक का पूरा राज, हेडली के साथ कब-कब हुई बातें? चौंकाने वाले खुलासे