वाशिंगटनः वायु यात्रा में सुरक्षा और अनुशासन सर्वोपरि माना जाता है. लाइव उड़ान में पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट सहित क्रू सदस्यों पर कड़े नियम लागू होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये पेशेवर नियम हवा हो जाते हैं. हाल ही में एगो एयर होस्टेस— सिएरा मिस्ट— ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि लाखों फीट ऊपर, यानि लगभग 30,000 फीट की ऊंचाई पर, कॉकपिट जैसी जगहों पर भी क्रू हीन-व्यवहार कर बैठते हैं.
कॉकपिट में क्या हो रहा है?
“जब यात्री आराम करने लगे होते हैं, तब ही पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट ‘माइल‑हाई क्लब’ की तैयारी में जुटते हैं,” मिस्ट बताती हैं. आमतौर पर, उड़ान के दौरान कम से कम दो पायलट फ्लाइट डेक पर रहते हैं. पर यदि किसी पायलट को खाना-पीना या शौच करना होता है, तो वह डेक से बाहर निकल जाता है और तैनात दूसरा क्रू मेंबर फ्लाइट डेक की जिम्मेदारी संभाल लेता है. यही मौका होता है ‘योजना’ लागू करने का.
कुछ के लिए रोमांच, तो कुछ के लिए घिनौना
बेशक कई एयर होस्टेस इन संबंधों को बहुत ही अनुचित और असभ्य समझती हैं, मगर मिस्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार खुद इस रोमांच को महसूस किया है. उनका मानना है कि यदि आप उपयुक्त साथी चुनें, रूट सरल हो और सारा माहौल भरोसेमंद हो, तो यह अनुभव ठीक-ठीक हो सकता है.
परिपक्वता मोर्चे पर सावधानियां
मिस्ट ने खुलासा किया कि इस तरह के संबंधों के लिए कुछ ‘शर्तों’ का ख्याल रखना ज़रूरी है— जैसे एक भरोसेमंद साथी चुनना, एक ऐसे साथी के साथ होना जो आपकी योजना से वाकिफ हो, और उड़ान को फिर से बिना किसी अड़चन के जारी रखने वाला रूट चुनना.
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन की खौफनाक रात, रूसी मिसाइल हमले ने सात घंटे तक बरपाया कहर; ट्रंप ने तुरंत मिलाया जेलेंस्की को फोन