Snake Farming: किसी भी सामान्य गांव में आप फसलें, फल और सब्जियां उगते हुए देख सकते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि एक गांव में सांपों की खेती होती है? यह बिल्कुल सच है! चीन के जिसिकियाओ गांव में लोग सांपों की खेती करते हैं और यह उनके लिए केवल रोजगार का एक साधन नहीं, बल्कि एक बड़ा व्यापार भी है. इस गांव में सांपों की खेती से हर दूसरा व्यक्ति जुड़ा हुआ है.

सांपों का पालन करने वाला गांव
चीन के जिसिकियाओ गांव में सांपों की खेती का काम बेहद सामान्य है. यहां पर किंग कोबरा, अजगर और जहरीले वाइपर जैसे सांप पाले जाते हैं. इस गांव में सैकड़ों प्रजातियों के जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनका पालन स्थानीय लोग बड़े ही ध्यान से करते हैं. इस खेती में उपयोग किए जाने वाले सांप न केवल खाने के काम आते हैं, बल्कि उनके मांस, जहर और शरीर के अंगों से विभिन्न उत्पाद भी बनाए जाते हैं.

सांपों की खेती क्यों की जाती है?
जिसिकियाओ में सांपों की खेती का मुख्य उद्देश्य सांपों के मांस और जहर का व्यवसाय करना है. चीन में सांप को एक शौक के रूप में भी खाया जाता है, जबकि उनके शरीर के अंगों का उपयोग औषधीय उत्पादों के निर्माण में किया जाता है. सांपों का जहर अत्यधिक कीमती होता है और यह दवाओं के निर्माण में काम आता है, जबकि सांपों की त्वचा से बैग जैसे सामान भी बनाए जाते हैं.
हालांकि, इस गांव में सांपों की खेती की जाती है, लेकिन फाइव स्टेप स्नेक से यहां के लोग सबसे ज्यादा डरते हैं. इसके पीछे एक दिलचस्प मान्यता है कि इस सांप के काटने के बाद इंसान केवल पाँच कदम ही चल पाता है और फिर उसकी मृत्यु हो जाती है. यह मान्यता स्थानीय लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है.

सांपों का व्यापार: एक बड़ा उद्योग
जब सांप बड़े हो जाते हैं, तो उन्हें बूचड़ खाने ले जाया जाता है. वहां उनका जहर निकाला जाता है और बाद में उनका मांस और चमड़ा भी इस्तेमाल किया जाता है. सांपों का जहर कई लाखों में बिकता है, जिससे इस खेती को एक मुनाफेदार व्यवसाय बनाया जाता है. इस प्रकार, जहां एक तरफ दुनिया में अनगिनत तरह की खेती होती है, वहीं इस छोटे से गांव में सांपों की खेती एक अनोखी और बहुत ही मुनाफे वाली प्रक्रिया बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: सांपों की लव स्टोरी! नाग की मौत के बाद 24 घंटे तक नागिन ने ऐसा क्या किया, जिसे सुन रो पड़ेंगे आप