सांपों की लव स्टोरी! नाग की मौत के बाद 24 घंटे तक नागिन ने ऐसा क्या किया, जिसे सुन रो पड़ेंगे आप

    Naag Nagin Story: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक ऐसी अनोखी और दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानी दुनिया को भी प्रेम की नई परिभाषा दे दी है. यहां नाग और नागिन की प्रेम कथा न केवल सच्ची निकली, बल्कि लोगों की आंखें भी नम कर गई.

    nag died nagin sat near dead body morena Naag Nagin Story
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Naag Nagin Story: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक ऐसी अनोखी और दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानी दुनिया को भी प्रेम की नई परिभाषा दे दी है. यहां नाग और नागिन की प्रेम कथा न केवल सच्ची निकली, बल्कि लोगों की आंखें भी नम कर गई.

    नाग की मौत, नागिन का मौन प्रेम

    मुरैना के पहाड़गढ़ ब्लॉक स्थित धूरकूड़ा कॉलोनी में सड़क पार कर रहे एक नाग की वाहन से कुचलकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने सांप के शव को सड़क किनारे respectfully रख दिया. लेकिन कुछ ही देर में वहां पहुंची नागिन ने सबको चौंका दिया. नागिन अपने साथी नाग के शव के पास आकर बैठ गई… न फुफकारी, न कोई हरकत — सिर्फ मौन और पीड़ा.

    24 घंटे बाद खुद भी तोड़ दिया दम

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागिन लगभग 24 घंटे तक नाग के शव के पास बिना हिले-डुले बैठी रही. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वो अपने साथी को अंतिम विदाई दे रही हो — जैसे उसकी दुनिया वहीं खत्म हो गई हो. जब लोगों ने देखा तो नागिन ने भी प्राण त्याग दिए थे. यह दृश्य देखने वाले ग्रामीण स्तब्ध रह गए.

    ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

    नाग और नागिन की इस अलौकिक प्रेम कहानी ने पूरे गांव को भावुक कर दिया. गांववालों ने दोनों का विधिवत अंतिम संस्कार किया. सनातन संस्कृति में नाग-नागिन को देवस्वरूप माना जाता है, और इसी श्रद्धा से उन्हें विदा किया गया.

    गांव के लोगों ने निर्णय लिया है कि जिस स्थान पर नाग और नागिन की मृत्यु हुई, वहां एक चबूतरा बनवाया जाएगा, ताकि यह स्थल अमर प्रेम की प्रतीकस्थली बन सके. ग्रामीण इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेम, समर्पण और निष्ठा की मिसाल बनाना चाहते हैं.

    ये भी पढ़ें: पति को सांप ने डसा, पत्नी अस्पताल लेकर पहुंची मरा हुआ सांप, बोली - डॉक्टर साहब, यही है