VIDEO: 'परमाणु नहीं...कोई इसे पाकिस्तान पर लॉन्च करो',चाहत फतेह अली खान का गाना सुन लोगों ने बंद किए अपने कान

    पाकिस्तान के वायरल सिंगर चाहत फ़तेह अली खान एक बार फिर इंटरनेट की सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका नया ‘देशभक्ति’ गाना – "मेरे वतन, मेरे चमन है.

    Pakistani Singer Chahat Fateh Ali Khan New Song Mere watan mere chaman viral
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान के वायरल सिंगर चाहत फ़तेह अली खान एक बार फिर इंटरनेट की सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका नया ‘देशभक्ति’ गाना – "मेरे वतन, मेरे चमन है. इस गीत के जरिए उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच अपने देश के लिए समर्थन जताने की कोशिश की, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने इसे प्रस्तुत किया, वह लोगों के लिए मनोरंजन का नया ज़रिया बन गया. गाने के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई – किसी ने इसे "हास्य से भरपूर हमला" बताया तो किसी ने कहा, "पाकिस्तान का सबसे खतरनाक हथियार यही है."

    वीडियो में क्या है खास?

    चाहत फ़तेह अली खान का यह वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया. वीडियो में वह पारंपरिक पोशाक में पाकिस्तान के झंडे, सेना और ऐतिहासिक इमारतों की पृष्ठभूमि के साथ गाते नजर आते हैं. हालांकि, उनकी हमेशा की तरह बेसुरी आवाज़ और असामंजस्यपूर्ण लिरिक्स ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया.

    सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी

    गाने के वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई यूज़र्स ने मजाक में लिखा पाकिस्तान ने भारत पर सबसे ख़तरनाक हमला कर दिया है, ये परमाणु बम से भी ज़्यादा जानलेवा है.  यहां तक कि तीन बार ग्रैमी जीत चुके म्यूज़िक प्रोड्यूसर रिकी केज ने भी इस गाने को ‘डरावना’ करार दे दिया. यह दर्शाता है कि चाहत फ़तेह अली खान का संगीत वैश्विक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन चुका है. हालांकि म्यूजिक क्वालिटी को लेकर नहीं, बल्कि कॉमिक वैल्यू के लिए.

    भारत का जवाबी हमला?

    कुछ यूज़र्स ने तो मजाक में भारत को जवाब देने की सलाह भी दे डाली. किसी ने लिखा कि ढिंचैक पूजा को मोर्चे पर भेजो, सिर्फ वही इस खतरे का सामना कर सकती हैं. तो किसी और ने सुझाव दिया कि अनम अली को तैनात किया जाए, ये संगीत युद्ध अब मजेदार हो चला है. 

    पहले भी दे चुके हैं ‘हिट्स’

    चाहत फ़तेह अली खान इससे पहले ‘बदो-बदी’ और करण औजला के गाने तौबा-तौबा को अपने अनोखे अंदाज़ में गाकर सुर्खियों में आ चुके हैं. करण औजला तक खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट कर बैठे अंकल, ना करो प्लीज़.
     

    यह भी पढ़ें: UAE ने ट्रंप को गिफ्ट में दिया एक बूंद तेल, बोले- मजा नहीं आया; VIDEO वायरल