UAE ने ट्रंप को गिफ्ट में दिया एक बूंद तेल, बोले- मजा नहीं आया; VIDEO वायरल

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह बना है उन्हें मिला एक बेहद खास लेकिन छोटा तोहफा यूएई द्वारा भेंट की गई धरती की सबसे प्रीमियम कच्चे तेल की सिर्फ एक बूंद.

    Trump got gift from oil new drop new viral video
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी बेबाकी और मजाकिया अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह बना है उन्हें मिला एक बेहद खास लेकिन छोटा तोहफा यूएई द्वारा भेंट की गई धरती की सबसे प्रीमियम कच्चे तेल की सिर्फ एक बूंद. ट्रंप ने इस ‘मूल्यवान’ उपहार को लेकर जो प्रतिक्रिया दी, वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    एक कार्यक्रम के दौरान जब ट्रंप को यूएई सरकार की ओर से मुरबन क्रूड ऑयल की एक बूंद भेंट की गई, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "यह धरती पर सबसे उम्दा क्वालिटी का तेल है, और मुझे इसकी केवल एक बूंद दी गई है. इससे मैं बहुत रोमांचित नहीं हूं... लेकिन हां, एक बूंद न मिलने से एक बूंद मिलना बेहतर है."

    उनकी यह टिप्पणी सुनकर मंच पर मौजूद यूएई के उद्योग मंत्री और राष्ट्रीय तेल कंपनी ADNOC के CEO डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर भी मुस्कुरा पड़े और हल्के अंदाज में बोले, "चिंता मत करो, जहां से ये आया है वहां बहुत कुछ है."

    मुरबन क्रूड ऑयल क्या है?

    मुरबन ऑयल, यूएई का प्रमुख हल्का और मीठा कच्चा तेल है, जिसे उच्च गुणवत्ता और कम सल्फर कंटेंट के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल मुख्यतः जेट ईंधन, प्रीमियम पेट्रोल और क्वालिटी डीजल के उत्पादन में किया जाता है. इसकी प्रोसेसिंग लागत भी अपेक्षाकृत कम होती है, जिससे यह विश्व स्तर पर काफी मांग में रहता है. यूएई रोज़ाना करीब 1.6 मिलियन बैरल तेल का निर्यात करता है और इसका उत्पादन क्षमता 2 मिलियन बैरल प्रतिदिन तक जाती है.

    ट्रंप को मिले और भी महंगे तोहफे

    इस मध्य-पूर्व दौरे के दौरान ट्रंप को केवल तेल की बूंद ही नहीं, बल्कि अन्य बहुचर्चित तोहफे भी मिले. कतर के अमीर ने उन्हें कथित तौर पर एक $400 मिलियन की कीमत वाला बोइंग जेट भेंट किया है. कहा जा रहा है कि ट्रंप इस विमान को कुछ बदलावों के साथ अपने निजी विमान के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इस ‘उपहार’ ने अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है.डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने इसे 'तोहफा' नहीं बल्कि 'राजनीतिक रिश्वत' करार दिया है. जवाब में ट्रंप ने दो टूक कहा, “अगर कोई मुफ्त में विमान दे रहा है तो उसे मना करना बेवकूफी होगी.”

    यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो दिन में हमला करते', दुम दबाकर भाग उठे थे पाकिस्तान के 'बयानवीर', अब फिर बिलबिलाने लगे बिलावल