पाकिस्तान की बर्बादी के नजारे, TRP का बैठा भट्ठा तो दिया भारतीयों को नया आइडिया; लोगों ने सुनाई खरी-खरी

    भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस सैन्य कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने नाकाम हमला करने की कोशिश की, लेकिन मुंह की खानी पड़ी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के राजनयिक, सांस्कृतिक और डिजिटल संबंध तोड़ दिए.

    Pakistani channels trp dropped after india bans hum tv gave vpn idea
    Image Source: Social Media

    भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस सैन्य कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने नाकाम हमला करने की कोशिश की, लेकिन मुंह की खानी पड़ी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के राजनयिक, सांस्कृतिक और डिजिटल संबंध तोड़ दिए. इसका सबसे बड़ा असर अब पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ता नजर आ रहा है.

    HUM TV की अपील ने भड़काया भारतीयों को

    भारतीय दर्शक, जो पहले पाकिस्तानी ड्रामा और चैनलों के लिए बड़ी संख्या में व्यूज़ प्रदान करते थे, अब पूरी तरह किनारा कर चुके हैं. HUM TV, जो पाकिस्तान का बड़ा मनोरंजन चैनल माना जाता है, ने हाल ही में एक पोस्ट जारी करते हुए भारतीय दर्शकों से VPN के ज़रिए शो देखने की गुहार लगाई. इस अपील का मकसद भारतीय ऑडियंस को वापस पाना था, क्योंकि पाकिस्तान के अधिकतर चैनलों की टीआरपी का 70-80% हिस्सा भारत से आता था. लेकिन इस गुज़ारिश का सोशल मीडिया पर उलटा असर हुआ. भारतीय यूज़र्स ने HUM TV को जमकर लताड़ लगाई.

    सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, वायरल हुआ पोस्ट

    HUM TV की पोस्ट जैसे ही इंटरनेट पर सामने आई, भारतीय यूज़र्स ने तीखे जवाब देने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा. पहले IMF से भीख, अब हमसे व्यूज़ मांग रहे हो? खुदा का खौफ करो. वहीं एक और यूज़र ने कटाक्ष करते हुए कहा, हमें वीपीएन से तुम्हारे सीरियल नहीं देखने, तुम ही हमारे शो देखकर अपनी अर्थव्यवस्था ठीक करो. इस तरह के सैकड़ों कमेंट्स ने इस मुद्दे को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग बना दिया. HUM TV की यह पोस्ट अब वायरल हो चुकी है और पाकिस्तान के मीडिया की हालत पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.

    डिजिटल दूरी का गहरा असर

    भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से हर तरह के संबंध खत्म कर दिए हैं. इस फैसले का सीधा असर पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ा है. भारतीय दर्शकों की ब्लॉकिंग के बाद पाकिस्तानी सीरियल्स की टीआरपी में भारी गिरावट आई है. कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता. डिजिटल प्रोडक्शन कंपनियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

    यह भी पढ़ें: OTT नहीं अब सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म Bhool Chuk Maaf, नोट कर लीजिए डेट