Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आखिरकार रिलीज की तैयारियों के अंतिम पड़ाव पर है. फिल्म बीते कुछ समय से रिलीज को लेकर विवादों में घिरी हुई थी, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि दर्शकों को ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
थिएटर बनाम ओटीटी विवाद पर आया फैसला
कुछ दिन पहले मैडॉक फिल्म्स ने घोषणा की थी कि फिल्म को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इस फैसले का सख्त विरोध पीवीआर-आइनॉक्स सिनेमा ने किया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब कोर्ट ने इस केस में अपना आदेश जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने फिल्म के थिएटर रिलीज के पक्ष में फैसला सुनाया है और 'भूल चूक माफ' अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही मैडॉक फिल्म्स 15 मई से फिल्म का प्रमोशन शुरू करेगा.
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?
फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए भी एक खास अपवाद रखा गया है. आमतौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को ओटीटी पर आने में 8 हफ्ते लगते हैं, लेकिन 'भूल चूक माफ' को लेकर एक विशेष फैसला लिया गया है. यह फिल्म केवल 2 हफ्ते बाद यानी 6 जून 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
जानिए क्यों हुआ था ओटीटी रिलीज का फैसला?
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक मैडॉक फिल्म्स पीवीआर सिनेमा को 60 करोड़ रुपये की मांग पूरी करने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में उन्होंने फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बनाया, लेकिन सिनेमाघरों की आपत्ति और कानूनी प्रक्रिया के बाद यह फैसला पलटना पड़ा.
फिल्म की स्टारकास्ट और बैकग्राउंड
‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ-साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, जय ठक्कर, और रघुबीर यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि यह फैसला उस समय आया है जब देश की राजनीति और सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर सामाजिक चर्चा तेज है. इन्हीं कारणों से मैडॉक फिल्म्स ने पहले फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: कान्स में डेब्यू के लिए तैयार हैं पल्लवी जोशी, 'तन्वी द ग्रेट' से करेंगी बड़ा धमाका!